Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरिया ओपनः सिंधु, साइना, प्रणीत पहले दौर में ही बाहर,कश्यप की जीत

कोरिया ओपनः सिंधु, साइना, प्रणीत पहले दौर में ही बाहर,कश्यप की जीत

चीन ओपन के बाद लगातार दूसरे टूर्नामेंट में भारतीय शटलरों को निराशा हाथ लगी है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
चीन ओपन के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी
i
चीन ओपन के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी
(फोटो: AP)

advertisement

साउथ कोरिया के इंचियोन में शुरु हुए कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. भारत की नंबर एक महिला शटलर और वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा.

वहीं साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत को चोट के कारण अपना मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा. हालांकि पारुपल्ली कश्यप ने अपना मुकाबला जीतकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा है.

कड़े मुकाबले में सिंधु की हार

वर्ल्ड नंबर-11 अमेरिका की बिएवेन झांग ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को 7-21, 24-22, 21-15 से हरा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 56 मिनट तक चला.

हाल में स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली पांचवीं सीड सिंधु ने पहले गेम को जीतकर मुकाबले में बढ़त बना ली, लेकिन अगले दो गेम में उन्हें कड़ी टक्कर मिली.

दूसरे गेम में भी सिंधु का प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि, वह मैच प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाई और झांग ने संयम दिखाते हुए जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा लिया.

अमेरिकी खिलाड़ी तीसरे गेम में अपनी शीर्ष फॉर्म में नजर आई और बिना कोई गलती किए मुकाबले को जीत लिया. पिछले चार मैचों में सिंधु के खिलाफ झांग की यह पहली जीत है.

सिंधु लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हुई हैं. 24 वर्षीय सिंधु पिछले सप्ताह चीन ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई थी. उन्हें थाईलैंड की पोर्नपावे चोचूवोंग ने पराजित किया था.

चोट के कारण साइना, प्रणीत बाहर

वहीं मैच के दौरान चोट के कारण साइना नेहवाल और बी. साई प्रणीत को अपना मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा.

महिलाओं के सिंगल्स में सायना नेहवाल भी पहले ही दौर में बाहर हो गईं. साइना का सामना दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून से हुआ और मुकाबले के तीसरे गेम में चोटिल होन के कारण भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होना पड़ा.

सायना के मुकाबले से पीछे हटने के समय किम 19-21, 21-18, 8-1 से आगे चल रही थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच 47 मिनट तक ही चल पाया.सायना इस साल चार टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो चुकी हैं.

वहीं हाल ही में बासेल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्टार खिलाड़ी बी साई प्रणीत को भी चोट के कारण निराश होना पड़ा.

पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में प्रणीत का सामना वर्ल्ड नंबर-4 डेनमार्क के एंड्रेस एटोन्सन से हुआ. लेकिन दूसरे गेम में ही चोट के कारण भारतीय खिलाड़ी को मुकाबले के बीच में रिटायर होना पड़ा.

रिटायर होने से पहले प्रणीत पहला सेट 9-21 से हार चुके थे और दूसरे सेट में 7-11 से पीछे चल रहे थे. प्रणीत के बाहर होने के कारण डेनकामर्क के खिलाड़ी को राउंड ऑफ-16 में जगह मिल गई.

27 वर्षीय प्रणीत ने पिछले सप्ताह हुए चीन ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. अंतिम-8 के मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कश्यप ने रखी उम्मीदें बरकरार

हालांकि भारत के लिए दिन पूरी तरह भी खराब नहीं रहा. पुरुषों के सिंगल्स में पारुपल्ली कश्यप ने अपना पहले दौर का मुकाबला जीत कर अगले दौर में जगह बनाई है.

कश्यप ने चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 42 मिनट तक चला. दूसरे दौर में कश्यप का सामना मलेशिया के लिएव डैरेन से होगा.

लू क्वालीफायर मुकाबले को जीतकर पहले दौर में पहुंचे थे. उन्होंने दोनों गेमों में अच्छी शुरुआत की और ब्रेक तक कश्यप को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, ब्रेक के बाद उनके खेल में गिरावट आई और वह मुकाबला हार गए.

मलेशियाई खिलाड़ी ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से पराजित किया.

डबल्स में भी सिर्फ हार

डबल्स मुकाबलों में भी भारतीय जोड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. पुरुषों के डबल्स में भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को जापान के तकेशी कमूरा और कीगो सोनोडा ने हरा दिया.

थाईलैंड ओपन जीतने वाले शेट्टी-रेड्डी की जोड़ी ने चौथी सीड जापानी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. जापानी जोड़ी ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया. हालांकि भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की और जापानी आक्रमण को रोके रखा. दोनो ने दूसरा गेम 21-18 से जीतकर बराबरी की.

तीसरा गेम एकबार फिर बेहद कड़ा रहा और दोनों जोड़ियां एक-दूसरे के बराबर दिखीं. हालांकि तीसरे गेम 21-19 से जीतकर जापानी जोड़ी ने 1 घंटे से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में 21-19, 18-21, 21-19 से जीत दर्ज कर ली.

(IANS इनपुट्स)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT