advertisement
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” (Laal Singh Chaddha) शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ चुकी है. यह फिल्म रिलीज होने के काफी पहले से चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई लोग लगातार इस फिल्म को बहिष्कार करने की बात कर रहे है.
हालात ऐसे हैं कि अगर कोई फिल्म की तारीफ कर दे तो उसे ट्रोल किया जा रहा है. क्या आम, क्या खास कोई भी इस फिल्म से खुद को अछूता नहीं रख पा रहा है.
इस फिल्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और सुरेश रैना का रिव्यु सामने आया है. जिसमें मोंटी पनेसर ने ट्रोलर की भाषा में फिल्म की आलोचना की है तो वहीं, बाकी खिलाड़ियों ने फिल्म की तारीफ की है.
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पनेसर ने लाल सिंह चड्ढा की जम कर आलोचना की है. उन्होंने भी बाकी ट्रोलर की तरह फिल्म के बहिष्कार की मांग कर दी. उन्होंने शुकवार को अपने ट्वीट में लिखा,
उन्होंने आगे लिखा, 'आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' में एक मूर्ख व्यक्ति का किरदार निभाया है. फॉरेस्ट गंप भी कम-अक़्ल वाला व्यक्ति था!! अपमानजनक। शर्मनाक।'
मोंटी पनेसर के अलावा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी फिल्म को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया रखी. उन्होंने फिल्म के पक्ष में कहा जिस कारण उनकी बहुत आलोचना हुई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
आकाश चोपड़ा के ट्वीट करते ही फिल्म के आलोचकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. ट्विटर पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा. हालात यहाँ तक पहुंच गए कि लोगों ने उनके यूट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया.
शुक्रवार को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम एक विडियो शेयर किया था. जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना को फिल्म के बारे में रिव्यु करते हुए सुना जा सकता है. आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन."
इस विडियो में दोनों ही क्रिकेट ने फिल्म की तारीफ की है. सहवाग ने कहा, "इस मूवी ने भारत की जो जनता है, उनके इमोशन को कैच किया है. आमिर खान की मूवी देखने जा रहे हैं तो परफॉर्मेंस के बारे में तो सोचना ही नहीं है, लेकिन बाकी अभिनेताओं की भी कमाल की एक्टिंग है. मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी."
वहीं, सुरेश रैना ने कहा, "लाल सिंह चड्ढा की टीम ने मूवी का बेहतरीन कॉन्सेप्ट बनाया और काफी मेहनत की है. सबसे बड़ी बात है लव स्टोरी के साथ जो प्यारे गाने हैं, देखकर मजा आ गया. ऑल द बेस्ट आमिर खान. आप सभी इस फिल्म का लुत्फ उठाएं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)