Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घरेलू हिंसा का शिकार हुईं रिया, कोर्ट ने लिएंडर पेस से मेंटेनेंस देने को कहा

घरेलू हिंसा का शिकार हुईं रिया, कोर्ट ने लिएंडर पेस से मेंटेनेंस देने को कहा

रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पेस को निर्देश दिया कि वो हर महीने मेंटेनेंस के 1 लाख से अलग 50 हजार रुपये किराया दें.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लिएंडर पेस के हाथों रिया पिल्लई हुईं घरेलू हिंसा का शिकार</p></div>
i

लिएंडर पेस के हाथों रिया पिल्लई हुईं घरेलू हिंसा का शिकार

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) के खिलाफ उनकी पूर्व पार्टनर रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के घरेलू हिंसा के मामले में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि खिलाड़ी ने घरेलू हिंसा के कई कृत्य किए. मुंबई के मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस महीने दिए अपने आदेश में लिएंडर पेस को हर महीने मेंटेनेंस और किराया भी देने को कहा.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पिल्लई से वो घर छोड़ने को कहा, जो दोनों का साथ में था. साथ ही कोर्ट ने पेस को निर्देश दिया कि वो हर महीने मेंटेनेंस के 1 लाख से अलग 50 हजार रुपये किराया पिल्लई को प्रतिमाह दें. कोर्ट ने कहा कि टेनिस में उनके करियर के 'लगभग खत्म' होने के कारण, पिल्लई को मेंटेनेंस का भुगतान करते हुए उन्हें किराये के घर में रहने का आदेश देना गंभीर पूर्वाग्रह पैदा करेगा.

कोर्ट ने पेस को अपनी बेटी के परवरिश, शिक्षा और दूसरी जरूरतों के खर्चों का भुगतान जारी रखते हुए कानूनी लागत और खर्चों के लिए 1 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करने का भी निर्देश दिया. कोर्ट ने पिल्लई की उन मांगों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पश्चिमी मुंबई में स्थित उनके घर के पिछले रखरखाव और पार्टिशन के भुगतान की मांग की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोर्ट का ये आदेश सात साल बाद आया है. पिल्लई ने दावा किया था कि वो और लिएंडर पेस साल 2003 से रिलेशनशिप में थे, और 2005-06 में वो लिव-इन में रह रहे थे. साल 2006 में पिल्लई ने एक बेटी को जन्म दिया था. दोनों के बीच मतभेद होने के बाद लिएंडर पेस ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अपनी बेटी की कस्टडी के लिए याचिका दाखिल की थी. इसके बाद, पिल्लई ने पेस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Feb 2022,12:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT