Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lovlina Borgohain: CWG से पहले विवाद, बॉक्सर बोलीं- मेरे साथ मेंटल हैरेसमेंट

Lovlina Borgohain: CWG से पहले विवाद, बॉक्सर बोलीं- मेरे साथ मेंटल हैरेसमेंट

Lovlina Borgohain बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी कर रही हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बॉक्सर Lovlina Borgohain बोलीं बार बार कोच बदलने से ट्रेनिंग में आ रही परेशानी</p></div>
i

बॉक्सर Lovlina Borgohain बोलीं बार बार कोच बदलने से ट्रेनिंग में आ रही परेशानी

null

advertisement

बर्मिंघम में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Boxer Lovlina Borgohain) ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की है कैसे कुछ वजहों से उनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया में मुश्किल आ रही है.

उन्होंने कहा, यह बड़े अफसोस के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जिन कोचों ने मेडल जीतने में मेरी मदद की, उन्हें बार-बार हटा दिया जा रहा है, जिससे प्रतियोगिता के लिए मेरी ट्रेनिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है.

उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा. "इनमें से एक कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संध्या गुरुंगजी भी हैं. इस समय मेरी कोच संध्या गुरुंगजी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में नहीं हैं क्योंकि उन्हें अभी तक एंट्री नहीं मिली है और मेरी ट्रेनिंग प्रक्रिया खेलों से ठीक 8 दिन पहले रुकी हुई है. मेरे दूसरे कोच को भी भारत वापस भेज दिया गया है.

लवलीना बोरगोहेन ने लिखा कि मेरे दोनों कोचों को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत लेट शामिल किया जाता है, मुझे इस ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मेंटल हैरेसमेंट तो होता ही है.

“मेरे इतना रिक्वेस्ट करने के बाद भी यह हुआ है और इससे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. मुझे समझ नहीं रहा कि मैं अपने गेम में कैसे फोकस करूं. इसके चलते मेरा लास्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुआ. और इस पॉलिटिक्स के चलते मैं अपना कॉमनवेल्थ नहीं खराब करना चाहती हूं. आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस पॉलिटिक्स को तोड़कर मैडल ला पाउ. जय हिंद."
बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन

ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली असमिया महिला एथलीट बोरगोहेन वर्तमान में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी कर रही हैं.

फोटो - ट्विटर/ लवलीना बोरगोहेन

लवलीना बोरगोहेन ने महिला वेल्टरवेट चैंपियनशिप में टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता, वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं. उन्होंने 2018 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप और 2019 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता है.

लवलीना बोरगोहेन के पिता टिकेन बोरगोहेन ने कहा कि, "उन्होंने अपने कोच के बारे में ट्वीट किया है जिन्हें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में प्रवेश नहीं करने दिया गया. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव से मेरी बात हुई, वे परिसर के अंदर कोच की एंट्री कराने की कोशिश कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि, "यह बहुत दुखद घटना है लेकिन मैं चाहता हूं कि वह अपने आगामी खेल पर ध्यान दें और राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें. हम चाहते हैं कि वह देश के लिए पदक लाए."

खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि, "हमने भारतीय ओलंपिक संघ से लवलीना बोरगोहेन के कोच की मान्यता की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jul 2022,06:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT