Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192 साल के लिए चैंपियंस लीग से बाहर मैनचेस्टर सिटी,UEFA ने लगाया बैन

2 साल के लिए चैंपियंस लीग से बाहर मैनचेस्टर सिटी,UEFA ने लगाया बैन

मैनचेस्टर सिटी पर फाइनेंशियल फेयर प्ले के उल्लंघन का आरोप था

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
(फोटोः AP)
i
null
(फोटोः AP)

advertisement

यूरोपियन फुटबॉल की संस्था यूईएफए (UEFA) ने वित्तीय नियमों के 'गंभीर उल्लंघन' के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को अगले दो सीजन के लिए यूरोपियन चैंपियंस लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. UEFA ने शुक्रवार 14 फरवरी को एक बयान में कहा कि मैनचेस्टर सिटी पर प्रतिबंध लगाने के अलावा उस पर 30 मिलियन यूरो (32.5 मिलियन डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है.

UEFA ने एक बयान में कहा,

“क्लब की ओर से दिए गए सभी सबूतों पर विचार करने के बाद पाया कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने खातों में स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू को सही नहीं बताया. उसने क्लब लाइसेंसिंग और फाइनेंशियल फेयर प्ले रेगुलेशन का उल्लंघन किया गया.”

UEFA ने कहा कि क्लब ने मामले की जांच में सहयोग भी नहीं किया.

“चैंबर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्लब को निर्देश दिया कि अगले दो सत्रों (2020/21 और 2021/22 सीजन) में UEFA क्लब प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा उसे 30 मिलियन यूरो का जुर्माना भी देना होगा.”
UEFA

मैनचेस्टर सिटी हालांकि UEFA के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ ऑर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील कर सकता है.

4 बार के प्रीमियर लीग चैंपियन क्लब ने UEFA के फैसले का जवाब देते हुए कहा कि क्लब इस फैसले निराश था, लेकिन आज की घोषणा से आश्चर्यचकित नहीं है.

क्लब ने कहा,

“क्लब ने हमेशा एक स्वतंत्र निकाय तलाशने और अपनी स्थिति के समर्थन में अपरिवर्तनीय साक्ष्य पर विचार करने की आवश्यकता महसूस की है.”

पिछले लगातार 2 सीजन से इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन रहे मैनचेस्टर सिटी ने अभी तक अपने इतिहास में एक बार भी चैंपियंस लीग का खिताब नहीं जीता है. इस सीजन में क्लब प्रीमियर लीग में भी काफी पिछड़ चुका है और 51 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. लिवरपूल उससे 19 प्वाइंट्स आगे 70 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Feb 2020,04:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT