Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: 1 लाख डोनेशन पर धोनी की आलोचना, साक्षी ने दिया जवाब

COVID-19: 1 लाख डोनेशन पर धोनी की आलोचना, साक्षी ने दिया जवाब

भारत में COVID-19 से 17 लोगों की मौत हो चुकी है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
धोनी का कहना है कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती हैं
i
धोनी का कहना है कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती हैं
(फोटो: Twitter)

advertisement

दुनियाभर में कोविड-19 का कहर है. भारत में भी अब लगातार इसका असर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दुनियाभर में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कॉर्पोरेट जगत से लेकर खेल और एंटरटेनमेंट जगत के लोगों ने लाखों-करोड़ों की धनराशि दी है. भारत की तरह से बजरंग पुनिया, पीवी सिंधु, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने मदद दी है, लेकिन भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी की तरफ से आई दान की 1 लाख रुपये राशि की खबरों ने उनके फैंस को काफी निराश किया है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार 27 मार्च को 25-25 लाख रुपये केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के फंड में दान दिए. उनसे पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी 4 महीने की सैलरी, पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये दान दिए थे.

ऐसे में भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले और देश के सबसे चहेते क्रिकेटरों में से एक धोनी से फैंस को बड़ी उम्मीद थी. पीटीआई के मुताबिक धोनी ने पुणे के एक एनजीओ के जरिए एक लाख रुपये की मदद दी.

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में शामिल धोनी की तरफ से मदद के लिए आई इतनी छोटी सी राशि की खबर से फैंस काफी निराश दिखे और उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की.

यूजर्स ने लिखा कि हर साल सैकड़ों करोड़ों रुपये कमाने वाले धोनी सिर्फ 1 लाख रुपये दे रहे हैं, जो सही नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्नी साक्षी ने खबरों को बताया गलत

वहीं धोनी के 1 लाख रुपये दान करने की खबरें और उस पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्वीट कर खबरों को गलत बताया. साक्षी ने साथ ही मीडिया को ‘फर्जी खबर’ फैलाने पर फटकार भी लगाई.

साक्षी ने ट्वीट कर कहा-

“मैं सभी मीडिया हाउसेस से आग्रह करती हूं कि ऐसे संवेदनशील मौके पर झूठी खबरें फैलाना बंद करें. शर्म आनी चाहिए. हैरान हूं कि जिम्मेदारी भरी पत्रकारिता कहां गई!”

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण अबतक 24,800 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी अभी तक इस बीमारी से संक्रमण के 724 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT