Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NBA: 4,500 से 85,000 रुपये तक कीमत, फिर भी बिक गए मैच के सारे टिकट

NBA: 4,500 से 85,000 रुपये तक कीमत, फिर भी बिक गए मैच के सारे टिकट

शुक्रवार को खेला गया मैच सिर्फ 3000 स्कूली बच्चों के लिए था

आईएएनएस
अन्य खेल
Published:
सैक्रेमेंटो किंग्स के खिलाड़ी अपने अभ्यास सत्र के दौरान
i
सैक्रेमेंटो किंग्स के खिलाड़ी अपने अभ्यास सत्र के दौरान
(फोटोः IANS)

advertisement

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की दो बड़ी टीमों-इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच एनएससीआई डोम में शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिक गई हैं. मैच की सबसे महंगी टिकट करीब 85,000 रुपये की बिकी है. भारत में पहली बार एनबीए का कोई मुकाबला खेला जा रहा है.

भारतीय मूल के व्यापारी विवेक रणदिवे की टीम किंग्स और पेसर्स के बीच शुक्रवार एवं शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं. हालांकि, टिकटें केवल शनिवार को होने वाले मैच के लिए बेची गई हैं.

शुक्रवार 4 अक्टूबर को हुए मैच के लिए भारत में एनबीए के साझीदार रिलायंस फाउंडेशन और एनबीए इंडिया अकादमी से जुड़े 3000 बच्चों को दर्शक के रूप में चुना गया था.

आयोजकों ने आईएएनएस को बताया,

“दर्शकों के लिए केवल शनिवार को होने वोले मैच की टिकटें बेची गई हैं. सभी टिकटें बिक गई हैं और दर्शक अब आसानी से शीर्ष स्तरीय बास्केटबॉल एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे. भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैचों का अयोजन हो रहा है और फैन्स किसी भी हालत में इसे मिस नहीं करना चाहते हैं.”

मैच के टिकेट की शुरूआत 4,500 रुपये से हुई और सबसे महंगी टिकेट करीब 85,000 रुपये की बिकी है. टिकटों को करीब आठ कैटगरी में बांटकर बेचा गया है.

आयोजकों ने कहा,

“सबसे सस्ता टिकट 4,500 रुपये में बिका है. इसके बाद की टिकटों के दाम 6,000, 7,000, 8,000, 18,000, 20,000, 25,000 रुपये हैं और सबसे महंगा टिकट करीब 85,000 रुपये का बिका है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आयोजक ने आगे कहा,

“85,000 रुपये की टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को कोर्ट के पास बैठकर मैच का लुत्फ उठाने का अनुभव प्राप्त होगा. वह कोर्ट के पास दर्शकों की पहली चार लाइनों में बैठे होंगे.”

आयोजकों ने बताया कि दो दिन चलने वाले इन मैचों में कई मशहूर हस्तियों के आने की भी संभावना है. इसमें नीता अंबानी समेत रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं.

रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान की शुरूआत 2013 में हुई थी. इसके बाद पूरे देश के करीब 34 शहरों के 10,000 से अधिक स्कूलों के 10 लाख बच्चों तक इसकी पहुंच हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT