Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडिया के हारने का दुख, लेकिन दूसरे एथलीट भी कर रहे नाम रोशनः दुती

इंडिया के हारने का दुख, लेकिन दूसरे एथलीट भी कर रहे नाम रोशनः दुती

दुती चंद वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
दुती चंद ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता
i
दुती चंद ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता
(फोटोः ट्विटर/Dutee Chand)

advertisement

10 जुलाई को जब इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी, तो देश भर में निराशा थी. लेकिन यूरोप के ही एक और हिस्से में भारत की एक और एथलीट मैदान में भारतीय तिरंगे को ऊंचा लहराने के लिए अपनी जी-जान लगा रही थी.

10 जुलाई को ही इटली के नापोली में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की स्प्रिंटर दुती चंद ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीत लिया. सिर्फ 11.32 सेकेंड में रेस जीतने वाली दुती इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला स्प्रिंटर बन गईंं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीत के बाद भारत वापस लौटी दुती ने कहा कि देश को क्रिकेट के अलावा दूसरे एथलीट की सफलता पर खुशी मनानी चाहिए.

हाल ही में समलैंगिक संबंध की बात सबके सामने रखने के बाद अपने ही परिवार के निशाने पर आई दुती ने कहा कि उनके परिवार ने भी उनकी इस जीत पर खुशी जाहिर की है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार के बाद फैंस की निराशा के बीच गोल्ड मेडल जीतने वाली दुती ने कहा कि टीम की हार का दुख उन्हें भी है, लेकिन बाकी एथलीट के प्रदर्शन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

“उस वक्त जब टीम इंडिया हार गई, तो थोड़ा बुरा लगा. उसके बाद जब मैं जीती तो मुझे भी महसूस हुआ कि मैंने भी अपने देश का नाम ऊंचा किया है. लोगों को भी ये सोचना चाहिए कि क्रिकेट में हार गए तो क्या हुआ लेकिन दूसरे एथलीट भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं.”
दुती चंद, एथलीट

पिछले कुछ समय से लगातार अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा और विवादों में आई दुती ने इस सबका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया और नापोली में इतिहास रच दिया. जीत के बाद दुती ने कहा कि अब परिवार में चीजें ठीक हैं और वो भी जीत से खुश हैं.

“मेरे परिवार वाले पहले हिचकिचा रहे थे लेकिन अभी सब ठीक है. वो मेरे प्रदर्शन को लेकर बहुत खुश हैं. मुझे बधाई भी दी है और बोल रहे हैं कि आगे मैं और अच्छा करूं”
दुती चंद, एथलीट

100 और 200 मीटर में लगातार भारत का नाम रोशन कर रही दुती का इंटरनेशनल स्तर पर 100 मीटर का ये पहला गोल्ड मेडल है. 2014 में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ की तरफ से बैन के बाद दुती ने अपनी जंग लड़ी और अपना हक हासिल किया.

नापोली में अपनी जीत पर दुती ने कहा कि वो अब 100 मीटर पर लगातार फोकस करती रहेंगी.

“आपको पता होगा कि मैं एथलेटिक्स को कितना ऊपर लेकर आई हूं. मैं हमेशा 400 मीटर के ऊपर का ही सोचती थी. किसी ने नहीं सोचता था कि 100 मीटर में मेडल आएगा. अब मैं यहां तक पहुंच चुकी हूं तो लोग यही कह रहे हैं कि 100 मीटर में भी मैंने नाम बनाया है और अब 100 मीटर पर भी फोकस करूंगी.”
दुती चंद, एथलीट

एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली दुती ने कहा कि वह देश के बाहर ट्रेनिंग करना चाहती हूं और इसके लिए मुझे समर्थन की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jul 2019,02:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT