Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओलंपिक क्वालीफायरःमहिला और पुरुष हॉकी टीम ने कटवाया टोक्यो का टिकट

ओलंपिक क्वालीफायरःमहिला और पुरुष हॉकी टीम ने कटवाया टोक्यो का टिकट

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है
i
भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है
(फोटोः IOA @WeAreTeamIndia)

advertisement

हॉकी फैंस के लिए शनिवार का दिन खुशी की खबर के साथ खत्म हुआ क्योंकि भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया. यहां के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दो चरण के ओलम्पिक क्वालीफायर मैचों में भारत की महिला टीम ने अमेरिका को और पुरुष टीम ने रूस को एग्रीगेट स्कोर के दम पर मात दे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

शनिवार 2 नवंबर को हुए दूसरे क्वालिफाइंग मैच में पुरुष टीम ने रूस को 7-1 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने दोनों मैच मिलाकर 11-2 के एग्रीगेट स्कोर से रूस को हराकर टोक्यो का टिकट कटाया. वहीं अमेरिका के खिलाफ महिला टीम ने कप्तान रानी रामपाल के 49वें मिनट में किए निर्णायक गोल की मदद से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

पुरुष टीम का रहा दबदबा, महिला टीम को आई परेशानी

पुरुष टीम एक ओर जहां दोनों चरणों में एकतरफा जीत के साथ रूस को 11-3 के एग्रीगेट स्कोर से हराने में सफल रही. वहीं महिला टीम को हालांकि परेशानी आई. शुक्रवार को खेले गए पहले चरण में रानी रामपाल नेतृत्व वाली भारत की महिला टीम ने अमेरिका को 5-1 से हराया था, लेकिन दूसरे चरण में उसे अमेरिका ने 4-1 से हरा दिया, लेकिन एग्रीगेट स्कोर में भारतीय महिला टीम ने 6-5 से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया.

महिला टीम के लिए ओलंपिक खेलना बड़ी बात रही है. अगर इतिहास देखा जाए तो भारत की महिला टीम अधिकतर मौकों पर ओलंपिक की जमीन से दूर ही रही है. रियो ओलंपिक-2016 में टीम ने क्वालीफाई जरूर किया था लेकिन वो मौका 36 साल बाद आया था.

तीसरी बार महिला टीम ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

यह तीसरा मौका होगा है जब भारत की महिला टीम खेलों के महाकुंभ में खेलेगी. भारत ने पहली बार मॉस्को ओलम्पिक-1980 में कदम रखा था जहां वो चौथे स्थान पर रही थी, लेकिन इसके बाद उसे लंबा इंतजार करना पड़ा. हर बार ओलम्पिक की पताका महिला टीम से दूर रही. 2016 में हालांकि भारत ने इसे अपने गले से लगाया. टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और ब्राजीलियाई जमीन पर भारतीय महिलाएं 12वें स्थान पर रही.

सफर नहीं रहा आसान...

इस बार भी हालांकि उसके लिए राह आसान नहीं रही. ओलंपिक क्वालीफायर में भारतीय महिला टीम का सामना अमेरिका से था. पहले चरण में भारत ने 5-1 से आसान जीत दर्ज की लेकिन दूसरे चरण में अमेरिका का दबदबा रहा. 48वें मिनट तक वह 4-0 से आगे थी और एग्रीगेट स्कोर 5-5 से बराबर था, लेकिन कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में गोल कर भारत को एग्रीगेट स्कोर में 6-5 से आगे कर दिया और टीम ने तीसरी बार ओलम्पिक का टिकट कटाया.

पुरुष टीम का रहा है हॉकी में दबदबा

पुरुष टीम का हॉकी में दबदबा रहा है. भारत के हिस्से आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक है, लेकिन ऐसा भी समय रहा है जब ओलम्पिक में लगातार छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीम ओलम्पिक में खेल नहीं पाई थी. 2008 में बीजिंग में खेले गए ओलम्पिक में भारत की पुरुष टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी.

इसके बाद पुरुष टीम ने अगले दो ओलम्पिक लंदन-2012 और रियो-2016 के लिए क्वालीफाई किया. हालांकि इन दोनों में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा. लंदन में टीम 12वें स्थान पर रही थी तो वहीं रियो में आठवें स्थान पर. लंदन में किया गया प्रदर्शन ओलम्पिक इतिहास में भारतीय टीम का सबसे खराब प्रदर्शन था. वहीं रियो में ऐसा दूसरा मौका था जब भारत आठवें स्थान पर रहा हो. इससे पहले 1996 एटलांटा ओलम्पिक में भारत को आठवां स्थान मिला था. अब चूंकि दोनों टीमें ओलम्पिक में जगह बना चुकी है तो उम्मीद यही होगी कि खेलों के महोत्सव में पदक अपने नाम कर सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2019,10:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT