Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AFG vs PAK: अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने जीता लगातार तीसरा मैच

AFG vs PAK: अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने जीता लगातार तीसरा मैच

T20 World Cup 2021 AFG vs PAK: पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने बनाये शानदार 51 रन

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 World Cup 2021 AFG vs PAK</p></div>
i

T20 World Cup 2021 AFG vs PAK

(फोटो- ICC/ ट्विटर)

advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने शानदार 51 रन बनाये जबकि फकर जमान ने भी 30 रनों का योगदान दिया. लेकिन 19 वें ओवर में आशिफ अली ने 4 छक्के मारकर पाकिस्तान को जीत की दलहीज तक पहुंचा दिया.

अफगानिस्तान की पारी 

टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान टीम को शुरुआत में ही झटके दिए और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते चले गए. पाक की ओर से इमाद वसीम को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले. वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, हसन अली और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई की धीमी पिच पर अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावर प्ले में ही तीन विकेट खो दिए. इस दौरान, हजरतुल्लाह जजई (0) मोहम्मद शहजाद (8) और असगर अफगान (10) रन के बदौलत टीम ने 49 रन ही बनाए.

टीम की हालत खराब होते देख करीम जनत और नजीबुल्लाह जदरान ने 25 गेंदों पर 25 रनों की एक अच्छी साझेदारी की. इसके बाद दोनों आउट हो गए। जनत ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 15 रन बनाए. वहीं जदरान ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 22 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनके बाद आए कप्तान नबी और नायब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 45 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी हुई. नबी ने पांच चौके की मदद से 32 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए तो वहीं, नायब ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए. इस तरह से अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT