advertisement
दुनियाभर के देश जहां हर क्षेत्र में तरक्की कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान लगातार पीछे खिसकता जा रहा है. आतंकवाद, आर्थिक गरीबी और राजनीतिक उथल-पुथल से हमेशा जूझता रहा पाकिस्तान अब खेलों के मामले में भी लगातार नीचे जाता जा रहा है. कभी अच्छे स्पोर्टिंग देशों में रहा पाकिस्तान खेलों के मामले में बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है.
इसकी एक झलक इंडोनेशिया के जकार्ता, पालेबांग में खेले गए एशियन गेम्स 2018 में देखने को मिली. 18वें एशियाई खेलों में पाकिस्तान ने सिर्फ चार मेडल अपने नाम किए हैं. एथलेटिक्स, कराटे, कबड्डी, स्क्वाश में 1-1 ब्रॉन्ज मेडल जीता.
2018 एशियन गेम्स की पदक तालिका में कुल 37 देशों में पाकिस्तान 34वें स्थान पर हैं. जबकि 2014 में पाकिस्तान पांच मेडल के साथ 23वें नंबर पर था.
एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. चार साल पहले गोल्ड भारत ने गोल्ड जीता था तो वहीं पाकिस्तान को सिल्वर मेडल मिला था लेकिन इस बार तो वो पोडियम पर जगह नहीं बना पाए.
साल 2016 में रियो, ब्राजील में आयोजित किए गए ओलंपिक में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. यहां पाकिस्तान के खिलाड़ी एक भी मेडल अपने देश के लिए नहीं जीत पाए थे. हालांकि भारत ने रियो में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता था.
एशियन गेम्स इतिहास में इस साल भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 69 मेडल जीते. इससे पहले भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में किया था, तब भारतीय दल ने कुल 65 पदक जीते थे. एशियन गेम्स 2018 की मेडल टैली में भारत 8वें स्थान पर रहा. इसके अलावा चीन पहले, जापान दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रहा.
ये भी पढ़ें-
एशियन गेम्सः कौन हैं बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाले अमित पंघल?
Asian Games 2018 Medal Tally: भारत को किस खेल में मिले कितने मेडल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)