advertisement
Pakistan vs New Zealand T20 World cup 2022: पाकिस्तान टीम को T20 World Cup 2022 के बीच ग्रुप स्टेज में ही सबने बाहर बता दिया था. जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार के बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, वो भी तब कि जब भारत और साउथ अफ्रीका शानदार फॉर्म से गुजर रहे थे. लेकिन आज टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के इस बड़े-उलटफेर पर पाकिस्तानी फैंस से लेकर वहां के अखबार और पूर्व क्रिकेटर क्या कह रहे हैं?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने टीम और फैंस को इस जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी - मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम - को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा.
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने मेलबर्न का टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की और लिखा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का नजारा अद्भुत था.
टीम के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने टीम को फाइनल के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा है.
पाकिस्तान के जिओ न्यूज ने अपने वेबसाइट पर छपी एक स्टोरी की हैडलाइन लगाई कि पाकिस्तान ने क्लीनिकल परफॉरमेंस कर न्यूजीलैंड को हराया और 92 वर्ल्डकप को दोहराने का सपना जिन्दा रखा है.
डॉन अखबार ने भी कुछ ऐसी ही उम्मीद जताई है.
बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने 153 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. लेकिन कप्तान बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) के शानदार अर्धशतकों और आखिर में मोहम्मद हारिस के कैमियो की बदौलत पाकिस्तान ने 5 गेंद रहते जीत हासिल कर ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)