Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PAK Vs NZ: T20 WC के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर-रिजवान से न्यूजीलैंड पस्त

PAK Vs NZ: T20 WC के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर-रिजवान से न्यूजीलैंड पस्त

Pakistan vs New Zealand T20 World cup 2022: न्यूजीलैंड ने पाक के सामने रखा था 153 रन का लक्ष्य, 5 गेंद रहते मिली जीत

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pakistan Vs New Zealand (NZ vs PAK) Cricket Score and T20 World Cup 2022 </p></div>
i

Pakistan Vs New Zealand (NZ vs PAK) Cricket Score and T20 World Cup 2022

(फोटो- पाकिस्तान क्रिकेट/ट्विटर)

advertisement

Pakistan Vs New Zealand: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड की ओर से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 गेंद पहले ही जीत कर ली. पाकिस्तान की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 57(43) जबकि बाबर आजम ने 53(42) रन बनाए. आखिर में मोहम्मद हारिस ने 30(26) रन की अहम पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से केवल बोल्ड के खाते में 2 विकेट आए.

153 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना करने उतरी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान को सधी शुरुआत दी. रिजवान ने पहला ओवर फेंकने आये बोल्ट की पहली ही गेंद पर शानदार चौका लगाया और शुरुआत से ही दबाव बनाने की कोशिश की. तीसरा ओवर फिर फेंकने आए बोल्ट को रिजवान ने 2 चौके जबकि बाबर आजम ने एक चौका जड़ दिया. 3 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 24(0) हो चुका था.

गेंदबाज बदलते गए लेकिन रिजवान-बाबर की धाकड़ बल्लेबाजी नहीं. पांचवा ओवर फेंकने आए टिम साउदी को रिजवान ने पहली दो गेंदों पर ही दो चौके जड़ा जबकि बाबर आजम ने पांचवी गेंद में चौका मारा. रिजवान और बाबर आजम ने केवल 34 गेंद में ही पाकिस्तान के स्कोर को 50 के पार कर दिया था. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 55/0 था.

जब 10 ओवर का खेल बीता तो रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी अभी भी क्रीज पर थी. पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के खेल के बाद 87/0 हो चुका था और टीम को अगले 60 गेंद में केवल 68 रन बनाने थे जबकि हाथ में अभी भी 10 विकेट बचे थे. आसान शब्दों में कहें तो पाकिस्तानी टीम फाइनल के लिए मेलबर्न वाली फ्लाइट की ओर आसानी से बढ़ रही थी.

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पचास रन का आंकड़ा पार कर लिया. अबतक टूर्नामेंट में फॉर्म के लिए जूझ रहे बाबर ने केवल 38 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि कप्तान फिफ्टी बनाने के बाद जल्द ही आउट हो गए. 13वां ओवर फेंकने आए बोल्ट ने बाबर आजम को 53(42)  के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद रिजवान का साथ देने मोहम्मद हारिस क्रीज पर आए. जल्द ही रिजवान ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने रिजवान को 57(43) ने निजी स्कोर पर आउट कर वापसी की कोशिश की. इसके बाद बल्लेबाजी करने शान मसूद आये.

लेकिन मोहम्मद हारिस ने अपना क्लास दिखाया और दबाव को हावी नहीं होने दिया. 18 वे ओवर में लगातार 2 गेंद पर चौका-छक्का जड़ दिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद हारिस 30(26) बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 2 रन बनाने थे. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT