Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zim vs Pak: कौन है 'नकली' Mr Bean? जिसके लिए मैच के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

Zim vs Pak: कौन है 'नकली' Mr Bean? जिसके लिए मैच के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

Pakistan की जिम्बाब्वे से हार के बाद Mr Bean को लेकर वहां के राष्ट्रपति ने भी मजे लिए,जिसका जवाब शाहबाज शरीफ ने दिया

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद उर्फ नकली मिस्टर बीन</p></div>
i

पाकिस्तान कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद उर्फ नकली मिस्टर बीन

(फोटो : क्विन्ट हिन्दी)

advertisement

गुरुवार 27 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तान को एक रन से मात दे दी. पाकिस्तान की जिम्बाब्वे से हार ने पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों को मानो आश्चर्य चकित करके रख दिया है. इस बीच दूसरी ओर सोशल मीडिया में दोनों देशों के प्रसंशकों के बीच जंग छिड़ गई. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी इस सोशल मीडिया युद्ध में शामिल हो गए. गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान हर कोई 'नकली' मिस्टर बीन(Mr. Bean) का जिक्र कर रहा था. मैच के बाद पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए मिस्टर बीन वाले मीम्स भी बनने लगे. आखिर कौन है नकली मिस्टर बीन? क्या है इसके पीछे कहानी?

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

गुरुवार को जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले, खेल की पूर्व संध्या में जब पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रशिक्षण तस्वीरें पोस्ट कीं, तो कथित तौर पर जिम्बाब्वे के एक न्गुगी चासुरा नामक हैन्डल ने जवाब दिया, “जिम्बाब्वे के सदस्य होने के नाते हम आपको माफ नहीं करेंगे. आपने एक बार हमें मिस्टर बीन रोवन की जगह वह नकली पाक बीन दिया था. हम कल मामले को सुलझा लेंगे. बस दुआ कीजिए कि बारिश आपको न बचाए.”

जब एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने उन्हें समझाने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, "उन्होंने हमें हमारे 2016 के एक स्थानीय कार्यक्रम में मिस्टर बीन के बजाय नकली मिस्टर बीन दिया था." और उन्होंने एक कार्यक्रम में एक जैसे दिखने वाले पाकिस्तानी मिस्टर बीन की एक तस्वीर ट्वीट की. "यह है पाक बीन जो मिस्टर बीन की नकल कर लोगों के पैसे चुराता है."

क्या सचमें नकली मिस्टर बीन है?

जी हां. उनका नाम आसिफ मुहम्मद है, जो एक पाकिस्तानी कॉमेडियन हैं, जो असली मिस्टर बीन की जगह कॉमेडी करते हैं. जब सोशल मीडिया पर नकली मिस्टर बीन की तस्वीरें वायरल हो रही थीं, तब कुछ ट्विटर यूजर एक्टिव हो गए यह जानने के लिए कि मामला क्या है. बाद में पता चला कि साल 2016 में हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में पाकिस्तान की ओर से एक मिस्टर बीन आया था जो असली नहीं था. और यह मालूम चलने के बाद जिम्बाब्वे के लोग काफी नाराज हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों आए जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आमने-सामने?

मैच में जिम्बाब्वे के 1 रन से जीत हासिल करने के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन म्नांगाग्वा भी अपने ट्वीट के साथ पाक बीन प्रकरण में शामिल हो गए. उन्होंने लिखा कि "जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेवरॉन को बधाई. अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजो…#PakvsZim”

जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लिखा, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी की एक अजीब आदत है. माननीय राष्ट्रपति बधाई हो. आपकी टीम ने आज वास्तव में अच्छा खेला."

क्या है नकली बीन की पूरी कहानी?

आसिफ मुहम्मद नाम के एक पाकिस्तानी कलाकार हैं जो मिस्टर बीन की नकल उतारते हैं. वैसे मिस्टर बीन को टीवी और सिनेमा की स्क्रीन पर उतारने का सारा श्रेय ब्रिटिश ऐक्टर रोवन एटकिंसन को जाता है. आसिफ पाकिस्तान में चलने वाले विज्ञापनों में भी मिस्टर बीन के रूप में आते हैं. पाकिस्तान के हबीब बैंक लिमिटेड के एक विज्ञापन में वो मिस्टर बीन के रूप में शाहिद आफरीदी से ऑटोग्राफ लेते दिखे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT