Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हीरो मोटरस्पोर्ट्स के रैली राइडर पाउलो की डकार रैली में हुई मौत 

हीरो मोटरस्पोर्ट्स के रैली राइडर पाउलो की डकार रैली में हुई मौत 

स्‍पीडी गोंसालवेज नाम से मशहूर थे पाउलो

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
पाउलो को लायला अस्पताल में  मृत घोषित कर दिया गया
i
पाउलो को लायला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया
(फोटो:AP) 

advertisement

हीरो मोटरस्पोर्ट्स रैली टीम के चालक ‘पाउलो गोंसालवेज’ की रविवार को सऊदी अरब में डकार रैली 2020 के सातवें चरण में दुर्घटना के बाद मौत हो गई. पुर्तगाल का 40 साल का यह राइडर रैली के विशेष चरण के 276वें किलोमीटर में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया.

हीरो मोटरस्पोर्ट्स के मुताबिक, ‘आयोजकों को 10 बजकर आठ मिनट पर दुर्घटना की खबर मिली. इसके आठ मिनट के बाद मेडिकल हेलीकॉप्टर उन तक पहुंचा जहां हृदयगति रुकने से वह बेहोश पाए गए. उन्हें होश में लाने की कोशिश असफल होने के बाद हेलीकॉप्टर से लायला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’

पाउलो गोंसालवेज(फोटो:AP) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्‍पीडी गोंसालवेज नाम से मशहूर थे पाउलो

स्‍पीडी गोंसालवेज नाम से मशहूर थे पाउलो(फोटो:AP)

उन्हें प्यार से ‘स्पीडी गोंसालवेज’ कहा जाता था और वह 13वीं बार डकार रैली में भाग ले रहे थे. 2006 में डकार में पदार्पण करने के बाद वह चार बार शीर्ष 10 में रहे जिसमें 2015 में उपविजेता बनना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. रैली रेसिंग की दुनिया में उनका करियर शानदार रहा है. वह 2013 एफआईएम क्रॉस कंट्री रैली विश्व चैम्पियन रहे थे.

हीरो मोटरस्पोर्ट्स ने पाउलो की मौत पर दुख जताया

हीरो मोटरस्पोर्ट्स ने पाउलो की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा हम शब्दों मे उनकी कमी को बयां नहीं कर सकते.

‘‘ इस आघात को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. यह सिर्फ एक टीम नहीं है, यह हमारे लिए एक परिवार है और हम अपने सदस्यों में से एक पाउलो गोंसालवेज के निधन से स्तब्ध हैं. ’’
वोल्फगैंग फिशर, हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के प्रमुख

उन्होंने कहा, ‘‘ वह पिछले साल अप्रैल में टीम से जुड़े थे और कम समय में टीम परिवार का अभिन्न अंग बन गये. हमें उनकी कमी खलेगी और वह हमेशा याद रहेंगे .’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह सच्चा चैम्पियन था. हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT