advertisement
Pro Kabaddi League 2023 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) में रोजाना रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों हुए मुकबले में हरियाणा स्टीलर्स ने लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर आ गई. ताजा पॉइंट टेबल में पुनेरी पटलट 31 अंक के साथ टॉप पर हैं, हरियाणा स्टीलर्स 26 अंक के साथ दूसरे नंबर पर और जयपुर पिंक पैंथर्स 25 अंक के साथ तीसरे पायदान पर आ गई हैं, इसके बाद 23 अंक के साथ गुजरात जायंट्स हैं. आप सभी टीमों के अंक नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं.
पुनेरी पलटन: (मैच - 7, जीत - 6, हार - 1, टाई - 0, पॉइंट्स - 31.
हरियाणा स्टीलर्स: (मैच - 7, जीत - 5, हार - 2, टाई - 0, पॉइंट्स - 26.
जयपुर पिंक पैंथर्स: (मैच - 7, जीत - 4, हार - 2, टाई - 1, पॉइंट्स - 25.
गुजरात जायंट्स: (मैच - 7, जीत - 4, हार - 3, टाई - 0, पॉइंट्स - 23.
बंगाल वॉरियर्स: (मैच - 8, जीत - 3, हार - 3, टाई - 2, पॉइंट्स - 22.
यू मुंबा: (मैच - 6, जीत - 4, हार - 2, टाई - 0, पॉइंट्स - 21.
बेंगलुरु बुल्स: (मैच - 8, जीत - 3, हार - 5, टाई - 0, पॉइंट्स - 19.
दबंग दिल्ली केसी: (मैच - 6, जीत - 3, हार - 3, टाई - 0, पॉइंट्स - 17.
पटना पाइरेट्स: (मैच - 7, जीत - 3, हार - 4, टाई - 0, पॉइंट्स - 17.
यूपी योद्धाज: (मैच - 7, जीत - 2, हार - 4, टाई - 1, पॉइंट्स - 15.
तमिल थलाइवाज: (मैच - 7, जीत - 2, हार - 5, टाई - 0, पॉइंट्स - 11.
तेलुगु टाइटंस: (मैच - 7, जीत - 1, हार - 6, टाई - 0, पॉइंट्स - 8.
प्रो कबड्डी लीग 2023 सीजन 10 का लाइव आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. इसके अलावा आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर भी मैच का मजा ले सकेंगे. पीकेएल सीजन 10 कैरावन फॉर्मेट में भारत के 12 शहरों अहमदाबाद, बैंगलोर, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में आयोजित किया जा रहा है, इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में कुल 132 लीग मुकाबलें 21 फरवरी 2024 तक होंगे, मैच के बाद रोजाना टेबल में बदलाव होता हैं.
हर मैच जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं. हारने वाली टीम अगर हार के अंतर को 7 या उससे कम रखती है, तो उन्हें भी एक अंक मिलता है. इसके अलावा मुकाबला टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं. अंक तालिका में टॉप 6 में रहने वाली टीमें सीधे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.
अभी तक पटना पाइरेट्स सबसे ज्यादा तीन बार Pro Kabaddi League चैंपियन बनी है. जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार PKL ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी एक-एक बार PKL चैंपियन बनी हैं.इस साल देखना दिलचस्प होगा कि कोई नया चैंपियन देखने को मिलता है या कोई पुरानी टीम ही एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)