Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PKL: ‘दबंग रेडर’ नवीन का ध्यान कैसे रखते हैं ‘भाई साहब’ जोगिंदर?

PKL: ‘दबंग रेडर’ नवीन का ध्यान कैसे रखते हैं ‘भाई साहब’ जोगिंदर?

दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग में इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है

मेंड्रा दोरजी
अन्य खेल
Updated:
प्रो कबड्डी लीग की टीम दबंग दिल्ली के नवीन कुमार और जोगिंदर सिंह नारवाल
i
प्रो कबड्डी लीग की टीम दबंग दिल्ली के नवीन कुमार और जोगिंदर सिंह नारवाल
(फोटोः क्विंट)

advertisement

कैमराः मुकुल भंडारी

वीडियो एडिटरः पुनीत भाटिया

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में दिल्ली की दबंगई जारी है. फिलहाल दबंग दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. इस सीजन में दिल्ली ने ज्यादातर वक्त टेबल के टॉप पर ही गुजारा है.

हालांकि पिछले सीजन तक ऐसा नहीं था. दिल्ली की टीम पिछले सभी सीजनों में ज्यादातर वक्त टेबल में सबसे नीचे ही रहा करती थी. लेकिन नया सीजन शुरू होने के साथ ही स्थिति बदल गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस सुधार में सबसे बड़ा योगदान है दिल्ली के युवा और दबंग रेडर नवीन कुमार का. 19 साल के नवीन इस सीजन में दिल्ली सबसे सफल रेडर हैं. 2018 सीजन में टीम से जुड़ने वाले नवीन तब से दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं.

भारतीय नौसेना के इस जवान ने अपनी प्रतिभा से तो सबको प्रभावित किया ही है, साथ ही अपनी टीम के सदस्यों के बीच एक खास जगह बनाई है. इसलिए दिल्ली के कप्तान जोगिंदर सिंह नारवाल अपने इस ‘छोटे भाई’ का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन ट्रेनिंग में वो उनसे मेहनत भी सबसे ज्यादा करवाते हैं.

लीग के सबसे अनुभवी और सबसे जबरदस्त डिफेंडरों में से एक जोगिंदर ट्रेनिंग से लेकर मैच के दौरान नवीन को जो टिप्स देते हैं, उनका फायदा नवीन उठाते हैं और यही कारण है कि टीम लीग में सबसे ऊपर है.

क्विंट ने के साथ बैठकर दबंग दिल्ली के इन सबसे युवा और सबसे अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने खाली वक्त, आदतों और ट्रेनिंग से लेकर खाने-पीने के शौक पर की बात.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2019,08:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT