advertisement
भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार 30 अगस्त से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं.
सिंधु ने हाल ही में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने हरा दिया था. वहीं जापान ओपन में सिंधु क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई थीं.
भारतीय बैडमिंटन संघ ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की.
वहीं चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन से दूर रहने के बाद सायना पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी. साइना पहले राउंड में 31 अगस्त को थाईलैंड की ही चाइवान से भिड़ेंगी.
सिंधु के अलावा जापान की नोजोमी ओकुहारा, अकाने यामागुची और वर्ल्ड नंबर-1 ताइवान की ताइ जु यिंग जैसी स्टार खिलाड़ियों ने भी थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया है.
यह साल सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा है. बीते 15 दिनों में ही वह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारीं और उसके बाद जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी हार गईं.
वहीं पुरुषों के सिंगल्स में भारत की ओर से किदांबी श्रीकांत, पी. कश्यप, एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत समेत 7 खिलाड़ी उतरेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)