Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019R Praggnanandhaa: चेस वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की कहानी

R Praggnanandhaa: चेस वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की कहानी

R Praggnanandhaa 7 साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियन बने थे. FIDE World Cup फाइनल में Magnus Carlsen से मुकाबला

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIDE World Cup में धमाल मचाने वाले दूसरे भारतीय प्रगननंदा कौन हैं? जाने यहां</p></div>
i

FIDE World Cup में धमाल मचाने वाले दूसरे भारतीय प्रगननंदा कौन हैं? जाने यहां

क्विंट हींदी

advertisement

तमिलनाडु के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रगननंदा (R. Praggnanandhaa) ने चेस विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंच गए हैं. प्रज्ञानानंद ने टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

ऐसा करके वो शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup) में एंट्री करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले विश्वनाथन आनंद चेस विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंच सके थे. अब फाइनल में उनका मुकाबला नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से होगा, जो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं.

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

कौन हैं आर प्रगननंदा?

  • रमेशबाबू प्रगननंदा तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

  • उनका जन्म 5 अगस्त को साल 2005 में हुआ था.

  • प्रगननंदा ने अपनी बहन वैशाली से प्रेरित होकर महज तीन साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो इसकी क्लास नहीं ले पाए.

  • सफलता हासिल करने के लिए प्रगननंदा ने अभ्यास करना कभी नहीं छोड़ा. इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने सात साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीती.

  • फिर नौ साल की उम्र में अंडर-10 टाइटल अपने नाम किया.

  • वे ग्रैंडमास्टर बनने वाले दुनिया के पांचवें सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी हैं.

  • उन्होंने साल 2018 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया था. तब उनकी उम्र महज 12 साल 10 महीने और 13 दिन थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आर प्रगनानंद को बधाई देते हुए लिखा," फिडे शतरंज विश्व कप के फाइनल तक की शानदार यात्रा के लिए आर प्रगनानंद को बधाई. मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं."

सबसे दिलचस्प बात यह है कि आर प्रगननंदा जब केवल 16 साल के थे, तभी उन्होंने दुनिया के नंबर 1 चेस खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को 39 चाल में परास्त कर दिया था. उनसे पहले यह कमाल केवल विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ही कर पाए थे.

बता दें, रमेशबाबू प्रगननंदा को शतरंज के अलावा क्रिकेट का भी खूब शौक है. वो क्रिकेट का एक भी मैच देखना नहीं भूलते हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रगननंदा को बधाई देते हुए कहा," फिडे वर्ल्ड कप में आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई प्रगननंदा."

बता दें कि आर. प्रागननंदा के शतरंज विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने उन्हें बधाई दी है. विश्वनाथन आनंद ने कहा,"प्राग फाइनल में पहुंच गया! उन्होंने टाईब्रेक में फैबियानो कारूआना को हराया और अब उनका सामना मैग्नस कार्लसन से होगा. क्या प्रदर्शन है!"

वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रागननंदा के फाइनल में पहुंचने पर, उनका हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,"इतिहास बन रहा है. ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा को फिडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने पर बधाई." प्रागनानंदा की जीत के बाद उनकी मां काफी इमोशनल हो गई थीं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT