advertisement
दुनिया के मशहूर टेनिस प्लेयर और 13 बार फ्रेंच ओपन का खिलाब अपने नाम करने वाले राफेल नडाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. नडाल ने इस साल होने वाले विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने इसकी वजह अपने शरीर को आराम देना बताया है. नडाल ने कहा है कि फ्रेंच ओपन खत्म होने के ठीक दो हफ्ते बाद विंबलडन शुरू हो रहा है, इसीलिए उन्हें आराम नहीं मिल पाएगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले हुए फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इस चैंपियन खिलाड़ी नडाल को हरा दिया था. तभी से राफेल नडाल काफी परेशान चल रहे थे, साथ ही थके हुए भी दिख रहे थे. इससे पहले नडाल 13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके थे. साथ ही उन्होंने लगातार 4 बार इस खिताब को जीता था.
राफेल नडाल ने दो बड़ी प्रतियोगिताओं से अपना नाम वापस लेने को लेकर कहा कि, फिलहाल मेरे करियर के लिए मेरे शरीर को आराम देना जरूरी है. जिससे आगे आने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए लड़ाई जारी रख पाऊं. मैं दुनियाभर के अपने फैंस को एक स्पेशल मैसेज देना चाहता हूं, खासतौर पर यूके और जापान में रहने वाले लोगों को.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)