advertisement
राफेल नडाल(Rafael Nadal) ने रविवार, 30 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) के फाइनल मुकाबले में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर अपना रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम जीता. इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी इस जीत पर उन्हें पूरी दुनिया से शुभकामनाएं मिल रही है. भारत से भी उन्हें खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने जीत पर बधाई दी. चलिए देखते हैं किसने क्या कहा:
रोजर फेडरर ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में राफेल को टेग करते हुए लिखा क्या मैच था ! मेरे दोस्त और महान प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को 21 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बनने पर हार्दिक बधाई. कुछ महीने पहले हम दोनों के बैसाखी पर होने का मजाक उड़ा रहे थे. अद्भुत. एक महान चैंपियन को कभी कम मत समझो.
भारतीय टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने ट्वीट कर लिखा - " अच्छा किया राफेल. रिकॉर्ड पर बधाई. आपको वहां पहुंचते देख बहुत खुशी हुई.आपके मुकाबले को उत्साह के साथ देखते हुए बहुत खुशी हुई."
भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने ट्वीट कर लिखा - क्या मुकाबला था. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने पर बधाई हो राफेल.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्पीनर रविंद्र चंद्र अश्विन ने लिखा - राफेल नडाल से हमेशा की तरह ऐसी लगन दिखी. बधाई हो
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा - 'राफेल फायर है फायर' क्या शानदार वापसी, क्या चैंपियन है
नडाल ने यह मैच जीतने के साथ ही अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. वे दुनिया के सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)