advertisement
भारत के 43 साल के 'युवा' टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में मेंस डबल खिताब जीतकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस जीत के साथ रोहन बोपन्ना अब ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने डच खिलाड़ी जीन-जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फाइनल में बोपन्ना और एबडेन ने सिमोन और एंड्रिया की इतालवी जोड़ी को हराकर मेंस डबल ग्रैंड स्लैम जीता है.
रोहन बोपन्ना की जीत के बाद, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेटरों और लेखकों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा " बार-बार, असाधारण प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना ने दिखाया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है! ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पर उन्हें बधाई. उनकी उल्लेखनीय यात्रा एक सुंदर रिमाइंडर है कि हमेशा हमारी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता ही हमारी क्षमताओं को परिभाषित करती है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने ट्वीट कर कहा कि भारत को बोपन्ना की उपलब्धियों और उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन पर गर्व है! हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा " 43 साल की उम्र में, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी. रोहन बोपन्ना आप पूरी तरह चैंपियन हो..."
पूर्व क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण ने लिखा "उम्र नहीं बल्कि हमारी भावना ही हमें परिभाषित करती है. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल खिताब जीतने पर बहुत-बहुत बधाई."
फोटो ग्राफर अतुल ने अपने ट्वीट में रोहन बोपन्ना को लेजेंड बताया है.
TMC नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी उन्हें बधाई दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)