advertisement
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल एक ट्वीट के कारण यूजर्स के निशाने पर आ गई और सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हुई. साइना ने रविवार 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर एक ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की एक रैली को संबोधित किया था.
साइना ने ट्वीट कर लिखा- “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विचारोत्तेजक भाषण सुन रही हूं. #RamlilaMaidan”
साइना के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट कर उनके रुख पर सवाल खड़े किए. कई लोगों ने लिखा कि क्या वो बीजेपी की आईटी सेल का हिस्सा बन गई हैं?
लोगों के गुस्से का एक कारण था कि जो ट्वीट साइना ने किया था, हूबहू वही ट्वीट कई और यूजर्स ने किया था. इसलिए भी लोगों ने साइना के ट्वीट पर सवाल उठाया.
लेकिन कई यूजर्स साइना के समर्थन में भी आए और उन्होंने साइना का बचाव किया. ऐसे ही एक ट्वीट पर साइना ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की.
देश में भर में पिछले करीब 2 हफ्तों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं और कई जगह हिंसक प्रदर्शन में पुलिसिया कार्रवाई में लोगों की मौत भी हुई हैं.
इस सबके बीच पीएम मोदी ने दिल्ली में हुई इस रैली में CAA और NRC को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर अफवाह और गलतफहमी फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही पीएम ने कहा कि देश के किसी भी नागरिक को न तो डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा और न ही देश में कोई डिटेंशन सेंटर है.
इससे पहले भी हैदराबाद में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के 4 आरोपियों के एनकाउंटर का समर्थन करने पर भी साइना लोगों के निशाने पर आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)