advertisement
बैडमिंटन में भारत के डबल्स स्पेशलिस्ट कोच फ्लांडी लिम्पेले का मानना है कि सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारत को 2020 के टोक्यो ओलंपिक में पहला डबल्स का मेडल दिला सकते हैं, बशर्ते वो अपने डिफेंस को दुरुस्त करें और लगातार अच्छे प्रदर्शन पर फोकस करें.
इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बैडमिंटन विश्व महासंघ का ‘मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर आफ द ईयर’ पुरस्कार भी जीता.
कोच लिम्पेले ने कहा,
उन्होंने कहा, ‘‘उनका अटैक अच्छा है लेकिन डिफेंस पर मेहनत करनी होगी. उनका प्रदर्शन उतार चढाव भरा रहा है और अब ओलंपिक ज्यादा दूर नहीं है लिहाजा उन्हें अपने डिफेंस पर काम करना होगा.’’
साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खराब रवैया और टीमवर्क के अभाव से देश में युगल बैडमिंटन के विकास पर असर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसका ताल्लुक खिलाड़ियों के रवैये से है. युगल में समस्या हो जाती है क्योंकि यह टीम प्रयास की बात है. यह व्यक्तिगत खेल नहीं है लिहाजा साझेदार एक दूसरे को समझने वाले होने चाहिये.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)