advertisement
India Vs South Africa: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रिले रोसौ ने सर्वाधिक 100 रनों की पारी खेली जबकि क्विंटन डी कॉक ने 68 रन का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए केवल दीपक चाहर- उमेश यादव के खाते में एक-एक विकेट आए.
बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला 2 मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 2-0 से आगे हैं. भारत आज जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगा.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत को अफ्रीकी कप्तान और सलामी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा के रूप में पहली सफलता पांचवे ओवर की पहली गेंद पर मिली. उमेश यादव ने अपने कोटे के पहली ही गेंद पर टेम्बा बावुमा को 3(8) के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर रिले रोसौ उतरे.
10 ओवर के बाद अफ्रीका की स्थिति और मजबूत दिखने लगी. इस समउ तक क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौ के बीच केवल 35 गेंद में 66 रन की साझेदारी हो गयी और टीम ने केवल एक विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे. दीपक चाहर और हर्षल पटेल को छोड़कर सभी गेंदबाज प्रति ओवर 10 रन से अधिक लुटा रहे थे.
डी कॉक के विकेट ने साउथ अफ्रीका की पारी को धीमा नहीं किया और रिले रोसौ-ट्रिस्टन स्टब्स ने तेजी से रन बनाए. 15 ओवर का खेल बीत जाने तक दोनों के बीच 17 गेंद में 34 रन की साझेदारी हो गयी थी जबकि स्कोर बोर्ड पर 154/2 लग गए थे. 18 ओवर बाद स्कोर बढ़कर 192/2 हो गया था.
आखिरी ओवर में जहां रिले रोसौ ने 48 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया और वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को चाहर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने भी 3 छक्के जड़ दिए. ओवर खत्म होने तक टीम ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रख दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)