advertisement
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को यहां जारी एटीपी कैम्पानिस चैलेंजर टेनिस टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. एकल वर्ग के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन पाब्लो फिकोविचनागल ने सुमित को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी.
मैच के पहले सेट में नागल का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, फिकोविचनागल ने अंतिम क्षणों मे बेहतरीन ग्राउंड स्ट्रोक्स लगाए और सेट जीतकर बढ़त बनाने में कामयाब हुए.
नागल का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने हाल ही में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूनार्मेंट में खिताबी जीत हासिल की थी. वह इसी के साथ दक्षिण अमेरिका में क्ले कोर्ट पर टूनार्मेंट जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे.
इससे पहले साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में भी नागल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. नागल ने पहले ही दौर में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को कड़ी टक्कर दी. नागल ने फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीता और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने.
हालिया प्रदर्शन का फायदा नागल को रैंकिंग में भी मिला और वो वर्ल्ड रैंकिंग में 159 नंबर तक पहुंच गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)