Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BBL: T-20 क्रिकेट में सिडनी-थंडर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, 15 रन पर ही सिमट गई टीम

BBL: T-20 क्रिकेट में सिडनी-थंडर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, 15 रन पर ही सिमट गई टीम

Big Bash League: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीता.

IANS
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>BBL: T-20 क्रिकेट में सिडनी-थंडर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, 15 रन पर ही सिमट गई टीम</p></div>
i

BBL: T-20 क्रिकेट में सिडनी-थंडर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, 15 रन पर ही सिमट गई टीम

(फोटो: IANS)

advertisement

सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बिग बैश लीग (बीबीएल) के टी20 मैच में मात्र 15 रन पर आउट हो गयी जो पुरुष टी20 क्रिकेट में अब न्यूनतम स्कोर है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीता।

इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड तुर्की के नाम था, जब 2019 में वे चेक रिपब्लिक के खिलाफ सिर्फ 21 रन पर ऑलआउट हो गए थे। बिग बैश में इससे पहले कोई भी टीम 50 रन के भीतर आउट नहीं हुई थी। यह किसी भी सीमित ओवर पुरुष क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर भी है। 2007 के वेस्टइंडीज के वनडे कप में वेस्टइंडीज अंडर-19 की टीम बारबाडोस के खिलाफ सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

सिडनी थंडर ने 5.5 ओवर की बल्लेबाजी की, जो कि पुरुष क्रिकेट में सबसे छोटी पारी है। 2019 में तुर्की की पारी 8.3 ओवर तक चली थी।

इससे पहले 1904 के एक प्रथम श्रेणी मैच में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के खिलाफ विक्टोरिया की टीम भी 15 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेनरी थॉर्नटन और वेस एगार ने सिडनी थंडर की पारी के दौरान क्रमश: पांच और चार विकेट लिए। बीबीएल इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार है, जब एक ही टीम के किन्हीं दो गेंदबाजों ने कम से कम चार विकेट लिए हो। इससे पहले नाथन लायन और शॉन ऐबट ने 2016-17 के सेमीफाइनल में ऐसा किया था।

थॉर्नटन ने अपने स्पेल में सिर्फ तीन रन दिए, जो बीबीएल में पांच विकेट लेने वाले किसी भी गेंदबाज का सबसे किफायती प्रदर्शन है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर हैरी नीलसन ने पांच कैच लेकर बीबीएल रिकॉर्ड की बराबरी की।

ब्रेंडन डॉगेट का चार रन थंडर की पारी का सर्वाधिक स्कोर रहा, जो कि किसी भी टी20 पारी में न्यूनतम निजी स्कोर है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT