Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 WC 2022: इंग्लैंड को करीब 13 करोड़ रु, पाकिस्तान और भारत को क्या मिलेगा?

T20 WC 2022: इंग्लैंड को करीब 13 करोड़ रु, पाकिस्तान और भारत को क्या मिलेगा?

T20 World Cup 2022 Prize Money: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाबर की टीम को कितनी धनराशि मिलेगी?

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 WC 2022: चैंपियन इंग्लैंड को कितना प्राइज मनी?हारकर भी भारत को मिले ₹4.6Cr</p></div>
i

T20 WC 2022: चैंपियन इंग्लैंड को कितना प्राइज मनी?हारकर भी भारत को मिले ₹4.6Cr

(फोटो- ICC)

advertisement

इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन (T20 World Cup 2022 Winner England) बन गयी है. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से मिले 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि तेज गेंदबाज सैम करन (3 विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की. आइए हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड की टीम फाइनल जीतकर चमचमाती ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी लेकर अपने देश लौटेगी? रनर-अप रहे पाकिस्तान और सेमीफाइनल तक पहुंचे भारतीय टीम को कितनी धनराशि मिलेगी?

सबसे पहले बात वर्ल्ड कप विनर टीम इंग्लैंड की. T20 World Cup 2022 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस बार के ट्रॉफी विनर को $1.6 मिलियन की धनराशि मिलेगी. अगर भारतीय करेंसी में बात करें तो यह लगभग 13.18 करोड़ रुपए होते हैं.

जबकि फाइनल में हारने वाली टीम पाकिस्तान को प्राइज मनी के रूप में विनर के मुकाबले आधी राशि मिलेगी. इसका मतलब है कि बाबर आजम के नेतृत्व वाली यह टीम भारतीय करेंसी में लगभग 6.59 करोड़ रुपए लेकर लौटेगी.

इसके अलावा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने वाली भारतीय टीम भी खाली नहीं लौट रही है. भारत के साथ-साथ सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम को भी $400,000 मिलेंगे. यानी रोहित शर्मा की पलटन को भारतीय करेंसी में 3.29 करोड़ रुपए मिलेंगे.

T20 World Cup 2022 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सुपर 12 स्टेज से बाहर होने वाली 8 टीमों में से प्रत्येक को 70,000 डॉलर (57.65 लाख रुपए) मिलेंगे. पिछले साल की तरह ही इस T20 World Cup के सुपर 12 स्टेज में खेले गए हर मैच में जीत पर टीम को 40,000 डॉलर (32.95 लाख रुपए) मिलेंगे. सुपर 12 स्टेज में कुल 30 मैच खेले गए थे. साथ ही पहले राउंड के मैचों में किसी भी जीत के लिए भी 40,000 डॉलर (32.95 लाख रुपए) की राशि दी जाएगी. बता दें कि पहले राउंड में कुल 12 मैच खेले गए थे.

पहले राउंड में बाहर हुई चार टीमों में से प्रत्येक को 40,000 डॉलर (32.95 लाख रुपए) मिलेंगे. अगर टोटल प्राइज मनी की बात करें तो यह $5.6 मिलियन का होता है. यानी T20 World Cup में कुल 46.13 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी. चूंकि भारत ने सुपर 12 में 4 मुकाबले जीते हैं तो उसे इसके (4X 32.95 लाख रुपए) और सेमीफाइनल में हारने के लिए 3.29 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह कुल 4.608 करोड़ रुपए बनते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT