India Squad for West Indies tour 2022: शिखर धवन बने कप्तान-जडेजा उपकप्तान

Shikhar Dhawan को कप्तान बनाने के साथ-साथ BCCI ने आवेश खान, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया है.

वकार आलम
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>India Squad for West Indies tour 2022: शिखर धवन बने कप्तान-जडेजा उपकप्तान</p></div>
i

India Squad for West Indies tour 2022: शिखर धवन बने कप्तान-जडेजा उपकप्तान

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

India Squad for West Indies tour 2022: वेस्टइंडीज (WI) दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे स्क्वायड (Team India ODI Squad) का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उपकप्तान बनाया गया है.

ODI Team India की Highlights

शिखर कप्तान-जडेजा उप कप्तान

बीसीसीआई ने शिखर धवन को एक बार फिर वनडे टीम का कप्तान बनाया है. इससे पहले भी शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. जहां भारत ने वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी. उस टीम में भी कई सारे नए खिलाड़ी खेले थे. लेकिन इस बार रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. जिन्होंने कुछ दिन पहले ही आईपीएल में सीएसके की कप्तानी ये कहते हुए छोड़ी थी कि वो अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं.

कई नए चेहरों को मौका

टीम इंडिया में इस दौरे पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. और रुतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, आवेश खान जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. अर्शदीप सिंह ने हाल ही में अपना टी20 डेब्यू किया था और अब उन्हें वनडे टीम में भी चुना गया है.

कई नए खिलाड़ियों की वापसी

कई ऐसे नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत ज्यादा मैच तो नहीं खेले लेकिन उनकी वापसी हुई है. इनमें मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन और अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल हैं. जबकि ईशान किशन और शुभमन गिल भी टीम में नजर आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा को फिर आराम

रोहित शर्मा को एक बार फिर आराम दिया गया है. वो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे. दरअसल जब से रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तब से वो ज्यादातर टीम से बाहर ही रहे हैं. कभी आराम के लिए और कभी चोटिल होकर.

T20 में हो सकती है सीनियर खिलाड़ियों की वापसी

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेलेगी. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, क्योंकि इस सीरीज को वर्ल्डकप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टी20 सीरीज में उमरान मलिक को फिर से टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा.

क्योंकि अभी तक टी20 में डेब्यू करने के बाद उनका प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. हालांकि रफ्तार के इस सौदागर से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं. साथ ही राहुल द्रविड़ वर्ल्डकप से पहले अपनी टीम को फाइनल कर लेना चाहते हैं. जिसको देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज काफी अहम मानी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jul 2022,04:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT