advertisement
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को लेकर इस समय 'कड़ा फैसला' करने का यह सही समय नहीं है.
आईओसी ने टेलेकॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद एक बयान में कहा,
इस बीच टोक्यो ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष और जापान फुटबाल संघ (जेएफए) के अध्यक्ष कोजो ताशिमा वायरस की चपेट में आ गए.
जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने मंगलवार 17 मार्च को जेएफए के सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपनी हाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे.
कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर काफी प्रभाव पड़ा है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा, जिसपर सबकी निगाहें जमी हुई हैं. हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दोहराया कि ओलंपिक खेल अपने तय वक्त पर ही शुरू होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)