advertisement
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए जबरदस्त रहा है. भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से मात दी. इसके बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) और अतानु दास (Atanu Das) ने बड़ी जीत हासिल की. भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar) भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे और अब पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं. तो नजर डालते हैं आज के इन बड़े खिलाड़ियों पर नजर-
भारत के अग्रणी पुरुष तीरंदाज अतानु दास यहां जारी टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अतानु ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड पर हुए अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में दक्षिण कोरिया के जिनयेक ओह को टाईब्रेकर के बाद 6-5 से हराया. इससे पहले अतानु ने राउंड ऑफ-32 के मुकाबले में ताइवान के यू चेंग डेंग को 6-4 से हराया था. यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. एक समय दोनों खिलाड़ी 4-4 की बराबरी पर थे लेकिन अंतिम सेट में अतानु ने 26 के मुकाबले 28 अंक लेकर जीत हासिल की.
बारानगर, पश्चिम बंगाल के 29 साल के खिलाड़ी ने गुरुवार को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, जो उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है, क्योंकि उन्होंने पांच राउंड के बाद सेट पॉइंट्स पर कोरियाई को 5-5 से बराबरी करने के दबाव में शानदार शूटिंग की.
भारत के अग्रणी पुरुष तीरंदाज अतानु दास यहां जारी टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अतानु ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड पर हुए अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में दक्षिण कोरिया के जिनयेक ओह को टाईब्रेकर के बाद 6-5 से हराया. इससे पहले अतानु ने राउंड ऑफ-32 के मुकाबले में ताइवान के यू चेंग डेंग को 6-4 से हराया था.
भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. क्वार्टर फाइनल में सतीश का मुकाबला रविवार को उज्बेकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन बाखूदीर जालोलोव से होगा. सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को 4-1 से हराया.
32 साल की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण करते हुए सतीश ने रायोगोकू कोकूगिकान एरेना में स्प्लिट डिसिजन के फैसले के साथ ये सुपर हैवीवेट मुकाबला अपने नाम किया.
शुरूआती दौर एक दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां ब्राउन ने आक्रमण से बचने के लिए लगातार भारतीय मुक्केबाज से दूरी बनाने की कोशिश की. दूसरी ओर सतीश जमैका के मुक्केबाज के मुक्कों से बचने में सफल रहे.
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. मौजूदा विश्व चैम्पियन अब सिंधु कम से कम कांस्य पदक से महज एक कदम दूर हैं लेकिन उसके लिए उन्हें जापान की अकीनो यामागुची को हराना होगा, जिनसे उनका क्वार्टर फाइनल में सामना होगा.
रियो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकीं सिधु ने गुरुवार को मुशाशीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-3 पर डेनमार्क की मिया ब्लीचफेट को सीधे गेम में हराया. सिंधु ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में मिया के खिलाफ 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की. मौजूदा चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में भारत.
अंतिम क्वार्टर में किए गए दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को खेले गए अपने चौथे ग्रुप मैच में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हरा दिया. भारत की यह चार मैचों में तीसरी जीत है. अब उसके खाते में 9 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप-ए में आस्ट्रेलिया (12) के बाद मजबूती से दूसरे क्रम पर विराजमान है. भारतीय टीम का अगले दौर में जाना तय हो गया है.
भारत के लिए वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किए. अर्जेटीना के लिए एकमात्र गोल 48वें मिनट में स्कुथ कासेला ने किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)