Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Olympics 2020: ब्रिटेन को 3-1 से हराकर हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Tokyo Olympics 2020: ब्रिटेन को 3-1 से हराकर हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Tokyo Olympics 2020</p></div>
i

Tokyo Olympics 2020

(फोटो: PTI)

advertisement

टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए अहम है. बैडमिंटन में शनिवार को निराशा हाथ लगने के बाद पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी. वहीं, मेंस हॉकी टीम भी आज सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी. आयरलैंड पर ब्रिटेन की जीत के बाद वीमेंस हॉकी टीम भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गई है. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

  • बॉक्सर सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के Bakhodir Jalolov से हारे

  • भारतीय वीमेंस हॉकी टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

  • ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का मुकाबला आज शाम 5 बजे होगा

  • मेंस हॉकी में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आज शाम 5:30 बजे खेला जाएगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु से बात की

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीवी सिंधु से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की है.

Hockey: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन पर शानदार 3-1 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आखिरी गोल मैच खत्म होने के महज तीन मिनट पहले हार्दिक सिंह ने किया.

Hockey: 2-1 से आगे भारत

हॉकी में तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है. भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है.

राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी सिंधु को बधाई

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ओलंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने दी सिंधु को मेडल की बधाई

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पी वी सिंधु को बधाई देते हुए कहा, "आपके कमाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने देश के लिए बार-बार मेडल जीते हैं. उनका प्रदर्शन शानदार रहा."

Hockey: हाफटाइम तक भारत 2-0 से आगे

दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं पी वी सिंधु

PV सिंधु ने जीता कांस्य पदक

PV Sindhu ने चीन की ही बिंग जियाओ को दो सीधे सेटो में 21-15 और 21-13 से हराकर इतिहास रच दिया है.

17-14 से आगे सिंधु

Hockey : भारत ने दूसरा गोल किया

Hockey: भारत ने पहला गोल किया

भारत ने सातवें मिनट में ही पहला गोल कर दिया है. दिलीप सिंह के इस गोल की मदद से भारत अब ब्रिटेन से 1-0 से आगे चल रहा है.

बैडमिंटन अपडेट |दूसरे गेम में ब्रेक तक सिंधु 11-8 से आगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Hockey: भारत बनाम ब्रिटेन का मैच शुरू

भारत और ग्रेट ब्रिटेन हॉकी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो चुका है.

पहला सेट जीतीं PV Sindhu

पी वी सिंधु ने ही बिंग जियाओ को पहला सेट 21-13 से हरा दिया है. इस तरह ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं. सिंधु ने पहला सेट जीतने के लिए 23 मिनट का वक्त लिया.

ब्रेक तक आगे हैं PV सिंधु

बैडमिंटन अपडेट: गेम 1: पी वी सिंधु ब्रेक ही बिंग जियाओ से 11-8 से आगे चल रही हैं.

Hockey: सेमीफाइन में पहुंचा बेल्जियम

क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम ने स्पेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

जल्द शुरू होगा PV Sindhu Vs He Bing Jiao का मैच

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु Bronze Medal के लिए चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ जल्द मैदान में उतरने वाली हैं.

सिमोन बाइल्स ने फ्लोर एक्सरसाइज से नाम वापस लिया

स्टार जिमनास्ट सिमोन बाइल्स फ्लोर एक्सरसाइज इवेंट मेंअपने रियो 2016 खिताब का बचाव नहीं करेंगी. बाइल्स ने अपने करियर में पांच बार वल्र्ड फ्लोर एक्सरसाइज का खिताब जीता है. चार बार की ओलंपिक चैंपियन ने अपने करियर में इस इवेंट में कोई ग्लोबल मीट नहीं हारी है. वह 2013, 2014, 2015, 2018 और 2019 में वल्र्ड फ्लोर एक्सरसाइज चैम्पियन रही हैं.

मेंस हॉकी: आस्ट्रेलिया, जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचे

आस्ट्रेलिया और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीमों ने आज अपना-अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. जर्मनी ने जहां ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया. वहीं, आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया.

महिला तैराकी: ऑस्ट्रेलिया ने जीता 4x100 मी. मेडले रिले का गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक 2020 की महिला 4x100 मीटर मेडले रिले में ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने आज ओलंपिक रिकॉर्ड और गोल्ड मेडल, दोनों ही अमेरिकी टीम से छीन लिए. केली मेकोन के नेतृत्व वाली चेल्सी हॉज, एमा मेकोन और केट कैम्पबेल की चौकड़ी ने 3 मिनट 51.60 सेकेंड का नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए अपने देश को इस स्पर्धा में पांच ओलंपिक में तीसरी बार गोल्ड मेडल जिताया.

बॉक्सिंग: सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में हारे

बॉक्सर सतीश कुमार मेंस सुपर हैवी (+91 किलोग्राम) क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के Bakhodir Jalolov से हार गए.

गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज लिफ्टर बने चीन के ल्यू

चीनी दिग्गज ल्यू शियाओजुन ओलंपिक खेलों का गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज लिफ्टर बन गए हैं. 37 साल की उम्र में उन्होंने तीन नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पुरुषों का 81 किग्रा वर्ग का खिताब हासिल किया. 37 साल के हो गए ल्यू ने सोवियत संघ के रुडोल्फ प्लुकफेल्डर का रिकॉर्ड तोड़ा. 36 साल की उम्र में रुडोल्फ ने 1964 में टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता था.

डोमिनिकन गणराज्य के जकारियास बोनट मिशेल ने 367 किग्रा के साथ सिल्वर मेडल जीता. इटली के एंटोनिनो पिजोलाटो ने 365 किग्रा के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

वीमेंस हॉकी: भारतीय टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

ग्रेट ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप चरण में पूल ए मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 से हराने के साथ ही, भारतीय महिला टीम ने पहली बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

भारत ने ग्रुप चरण के अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी थी. भारत की ओलंपिक में पांच मैचों में यह दूसरी जीत थी और उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ग्रेट ब्रिटेन का आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूरी था.

बैडमिंटन: ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का मुकाबला आज 

सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों से हार का सामना करने के बाद, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी. ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का सामना चीन की बिंग जियाओ से होगा.

Published: 01 Aug 2021,07:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT