Tokyo Olympics 2020: 6th पोजीशन पर रहीं कमलप्रीत कौर, मेडल से चूकीं

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>Kamalpreet Kaur, Tokyo Olympics 2020</strong></p></div>
i

Kamalpreet Kaur, Tokyo Olympics 2020

(Photo: PTI)

advertisement

डिस्कस थ्रो: कमलप्रीत कौर जीत से एक कदम दूर

कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में आज उतरेंगी. कमलप्रीत अगर आज जीत जाती हैं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली वह पहली भारतीय बन जाएंगी. उन्होंने 64 मीटर दूर चक्का फेंककर इतिहास रच दिया था.

दुती नहीं कर पाईं क्वॉलिफाइ

भारतीय स्प्रिन्टर दुती चंद (Dutee Chand) महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी हैं. दुती चंद हीट 4 में आखिरी स्थान पर रहीं. हीट में दौड़ते हुए दुती चंद ने सीजन का अपना बेस्ट समय निकाला, लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं.

इससे पहले भी दुती चंद महिलाओं के 100 मीटर की रेस के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं थी.

टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में आज सबकी निगाहें कमलप्रीत कौर पर है. कमलप्रीत डिस्कस थ्रो के फाइनल में आज उतरेंगी. अगर वो जीत जाती हैं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली वह पहली भारतीय बन जाएंगी. साथ ही भारत की महिला हॉकी टीम से उम्मीदें हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलेंगी.टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

आज के मुकाबले

  • एथलीट दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट 4 में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी हैं.

  • आज भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी.

  • निशानेबाज संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन

  • पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन फाइनल

  • भारतीय महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल है आज.

Tokyo Olympics 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वॉर्टर फाइनल

भारती महिला हॉकी टीम क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में हैं. अबतक भारतीय महिला हॉकी टीम कभी ओलिंपिक के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे क्वार्टर में भारत ने पहला गोल दागा है. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ये गोल किया है.

हॉकी में सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारती महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 1-0 से हरा दिया है. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एक गोल किया.

Tokyo Olympics 2020: कमलप्रीत की महिला डिस्कस थ्रो फाइनल में अच्छी शुरुआत,पहले राउंड के बाद 6th पोजीशन पर 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tokyo Olympics 2020: कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो फाउल, बारिश के कारण रुका गेम

कमलप्रीत कौर ने पहले राउंड में 61.62 मीटर दूर डिस्कस थ्रो किया जबकि दूसरा थ्रो फ़ाउल रहा.कमलप्रीत कौर अभी 7 वें पोजीशन पर हैं. 68.98 मीटर थ्रो के साथ अमेरिका की Allman Valarie अभी टॉप पोजीशन पर हैं.

Tokyo Olympics 2020: कमलप्रीतका तीसरा थ्रो 63.70 मीटर का, 6th पोजीशन पर पहुंची कौर 

Tokyo Olympics 2020: कमलप्रीत का चौथा थ्रो फाउल, अभी भी 6th पोजीशन पर

Tokyo Olympics 2020: कमलप्रीत का 5th थ्रो 61.37m का, अभी भी 6th पोजीशन पर

Tokyo Olympics:डिस्कस थ्रो फाइनल में मेडल से चूकीं कमलप्रीत,अंतिम थ्रो भी रहा फाउल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2021,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT