advertisement
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) का आज 16वां दिन है. आज भारत के पास तीन पदक जीतने का मौका है. नीरज चोपड़ा भाला फेंक (Javelin Throw) में मेडल जीत सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कुश्ती में पहलवान बजरंग पूनिया के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा. महिला गोल्फर अदिति अशोक ने मेडल की आस जगा दी है.
गोल्फ- अदिति अशोक, दीक्षा डागर
रेसलिंग- बजरंग पुनिया (भारतीय समय के मुताबिक 3:55 pm)
जेवलिन थ्रो- नीरज चोपड़ा (भारतीय समय के मुताबिक 4.30 pm)
गोल्फर अदिति अशोक ने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की आस जगा दी है. अदिति ने अच्छी शुरुआत की है. चौथे राउंड में शुरुआती तीन होल पर पार-4 का स्कोर किया है. अदिति 12 अंडर 201 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रही हैं. अमेरिका की नैली कोर्दा (Nelly Korda) 16 अंडर के स्कोर के साथ टॉप पर चल रही हैं.
गोल्फ के फाइनल राउंड में भारत की अदिति तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड की Lydia KO ने चौथे राउंड में 13 अंडर के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. पहले नंबर पर अमेरिका की नैली कोर्दा हैं.
गोल्फ में महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में भारत की अदिति अशोक फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. अदिति को न्यूजीलैंड की Lydia Ko और डेनमार्क की Kristine Emily से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं अमेरिका की नैली कोर्दा पहले नंबर पर बनी हुई हैं.
चौथे और आखिरी राउंड में 14 होल पूरे चुके हैं और अब 4 बाकी हैं. अदिति फिलहाल मेडल की रेस में बनी हुई हैं.
अदिति अशोक ने मजबूत स्थिति बनाए रखी है, अदिति ने 15वें होल पर अच्छा चिप शॉट लगाया लेकिन 4वें स्थान पर आ गई हैं.
अदिति अशोक ने दबाव में अच्छा खेला है, वह 16 होल पर बराबरी के स्कोर पर हैं. इस बीच, हूटर बज चुका है, क्योंकि बारिश शुरू हो गई है और खिलाड़ी बाहर आ गए हैं.
बारिश रुकने के बाद फिर से गोल्फ का फाइनल राउंड शुरू हो गया है. अदिति अशोक संयुक्त तीसरे नंबर पर हैं.
अदिति अशोक ने एक पार स्कोर किया और होल 17 के जरिए से 15-अंडर बनी हुई हैं. वह अब चौथे स्थान पर हैं. अमेरिका की नैली कोर्दा पहले नंबर पर बनी हुई हैं.
गोल्फ: मोने इनामी, नेल्ला नोर्दा, लायडिया को और अदिति अशोक अब चौथे राउंड के होल-18 पर हैं. यह 72वां, मतलब आखिरी होल है.
अदिति अशोक मेडल से चूक गई हैं. वे चौथे स्थान पर रहीं. वहीं गोल्ड नेल्ला कोर्दा के हाथ लगा है. अब सिल्वर मेडल के लिए मोने इनामी और लायडिया के बीच मुकाबला होगा. इस मुकाबले में जीतने वाले को सिल्वर और हारने वाले को ब्रॉन्ज मिलेगा.
गोल्फ में अमेरिका का नैली कोर्दा ने गोल्ड मेडल जीता. अब सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान की मोनी इनामी और न्यूजीलैंड की लेडिया को के बीच होगा मुकाबला.
भले ही अदिति अशोक गोल्फ में भारत के लिए मेडल जीत नहीं सकी हों लेकिन उन्होंने बहुत शानदार तरीके से आखिरी वक्त तक खेला. अदिति खेल के तीसरे राउंड के बाद दूसरे नंबर पर थीं. फाइनल राउंड में भी अदिति आज टॉप-4 में बनी हुई थीं. लेकिन सिर्फ एक स्ट्रोक पीछे रहने की वजह से वो मेडल से दूर हो गईं.
बजरंग पुनिया अपने पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मैच में दोपहर 3.15 बजे अखाड़े में उतरेंगे. बजरंग पुनिया का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए होगा.
वहीं भाला फेंकने यानी जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा फाइनल खेलेंगे. भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे ये मैच होना है. नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.
बजरंग 2019 विश्व चैंपियनशिप में नियाज़बेकोव से हार गए, जिसे तब से कुश्ती के जानकारों द्वारा 'डर्टी फाइट' कहा गया था.जबकि बजरंग ने 2 महीने पहले AliAlyev2021 में नियाज़बेकोव को मात दी थी.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा द्वारा भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने के साथ ही उनको बधाईयों का ताता लग गया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फ़ोन करके गोल्ड जीतने पर बधाई दी और कड़ी मेहनत की सराहना की.दूसरी तरफ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की है.
बीसीसीआई ने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के लिए 1 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया के लिए 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेता पीवी सिद्धू, लवलीना बोरगोहेन और बजरंग पुनिया के लिए 25-25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.साथ ही बीसीसीआई हॉकी पुरुष टीम को 1.25 करोड़ रुपये देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)