Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टोक्यो ओलंपिक: हॉकी में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से दी शिकस्त

टोक्यो ओलंपिक: हॉकी में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से दी शिकस्त

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>टोक्यो ओलंपिक</p></div>
i

टोक्यो ओलंपिक

(Photo- Hockey India)

advertisement

कोरोना महामारी के बीच खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. भारत के लिए ओलंपिक्स की शुरुआत थोड़ी निराशजनक रही, लेकिन मीराबाई चानू के मेडल ने उसे शानदार बना दिया. 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला. 25 जुलाई को होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें हैं कि भारत की झोली में आज मेडल आ सकते हैं. आज पीवी सिंधू, मनु भाकर, सानिया मिर्जा जैसे भारतीय एथलीट्स एक्शन में होंगे.

टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

10m एयर पिस्टल: फाइनल में मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल नहीं बना सकीं जगह

टोक्यो ओलंपिक्स के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए थोड़ी निराशजनक रही. भारतीय शूटर मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए.

बैडमिंटन: पीवी सिंधू की जीत के साथ शुरुआत

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक का आगाज किया है. सिंधु, जिन्हें टोक्यो में छठी वरीयता मिली है, ने वीमेन सिंगल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को हराया.

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु ने 28 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-7, 21-10 से जीता.

टेनिस: सानिया मिर्जा-अंकिता रैना ने वीमेन्स डबल्स का पहला सेट जीता

सानिया मिर्जा, अंकिता रैना ने वीमेन्स डबल्स के अपने पहले दौर के मैच की शुरुआत यूक्रेन की नादिया किचेनोक और ल्यूडमिला किचेनोक के खिलाफ करते हुए पहला सेट 6-0 से जीता.

रोइंग: अर्जुन और अरविंद लाइटवेट डबल स्कल्स सेमीफाइनल में पहुंचे

भारतीय रोवर अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ये दोनों 25 जुलाई को आयोजित रेपेचेज राउंड में तीसरे स्थान पर रहे. भारतीय दल ने 2000 मीटर रेपेचेज 2 रेस में 6 मिनट 51.36 सेकंड का समय निकाला और टोक्यो में सी फॉरेस्ट वाटरवे पर पोलैंड (6:43.44) और स्पेन (6:45.71) से पीछे रहे.

अब वो 27 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगे.

फुटबॉल: स्वीडन, ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल में

स्वीडन और ब्रिटेन ने अपने-अपने ग्रुप में लगातार दूसरी जीत के साथ ओलंपिक महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. शुरूआती मैच में स्वर्ण पदक के दावेदार अमेरिका को पछाड़ने के बाद स्वीडन ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा.

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 2-1 की बढ़त ले ली, लेकिन जल्द ही स्वीडन ने इसे 3-2 से अपने पक्ष में कर लिया. पेनल्टी मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बराबरी करने का मौका मिला, लेकिन स्वीडिश गोलकीपर हेडविग लिंडाहल ने पेनल्टी बचाई. इसके बाद एक और गोल कर स्वीडन ने यह मैच अपने नाम कर लिया.

टेनिस: डबल्स के पहले राउंड में हारीं सानिया और अंकिता

टेनिस डबल्स के पहले राउंड में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को यूक्रेन की नादिया किचेनोक और ल्यूडमिला से हार मिली है.

टेनिस: एंडी मरे ने सिंगल्स इवेंट से नाम वापस लिया

ब्रिटेन के स्टार टेनिस प्लेयर एंडी मरे ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिंगल्स इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्विमिंग: ट्यूनीशिया के हफनौई ने पुरुषों का 400m फ्रीस्टाइल का स्वर्ण जीता

अहमद हफनौई ने पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में टोक्यो ओलंपिक खेलों में ट्यूनीशिया के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. 18 वर्षीय अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के जैक मैक्लॉघलिन को अंतिम स्प्रिंट में दूसरे स्थान पर धकेल दिया और तीन मिनट और 43.36 सेकंड के साथ ओलंपिक चैंपियन बन गए.

निशानेबाजी: एयर राइफल फाइनल में नहीं पहुंच सके पंवार, दीपक

भारतीय राइफल निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. दीपक 624.7 के स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहे, जबकि पंवार 622.8 के स्कोर के साथ असका शूटिंग रेंज में क्वालीफिकेशन चरण में 32वें स्थान पर रहे.

मुक्केबाजी: मैरी कोम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कोम ने टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कोम ने कोकुजिकाम एरेना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नादेज को 4-1 से हराया.

मुक्केबाजी: मनीष कौशिक राउंड ऑफ 32 में ल्यूक मैककॉर्मैक से हारे

पुरुषों के लाइटवेट (57-63 किग्रा) वर्ग मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के मनीष कौशिक को राउंड ऑफ 32 में ल्यूक मैककॉर्मैक से हार का सामना करना पड़ा.

पुरुष हॉकी : पहले मैच में भारत करारी हार की ओर ,चौथे क्वाटर में ऑस्ट्रेलिया से 7-1 से पीछे   

स्विमिंग: श्रीहरि नटराज और माना पटेल सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे 

टेनिस : रियो ओलंपिक के चैंपियन एंडी मरे एकल वर्ग से हटे

रियो ओलंपिक के चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे ने टोक्यो ओलंपिक में टेनिस एकल वर्ग से चोट के कारण हटने का फैसला किया है.मरे हालांकि अपने जोड़ीदार जोए सालिसबुरी के साथ युगल वर्ग में खेलेंगे.पूर्व नंबर-1 मरे को शुरूआती राउंड में कनाडा के फेलिक्स उगर अलियासिमे के साथ खेलना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jul 2021,07:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT