Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शूटिंग : निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा

शूटिंग : निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शूटिंग: पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा</p></div>
i

शूटिंग: पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा

(Photo-PTI)

advertisement

ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. भारत के लिए ओलंपिक्स की शुरुआत थोड़ी निराशजनक रही, लेकिन मीराबाई चानू के मेडल ने उसे शानदार बना दिया. 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला. लेकिन भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन की तरह ही तीसरा दिन भी कुछ शानदार नतीजे और कई निराशाजनक हार से भरा रहा. हालांकि 27 जुलाई यानी आज होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें बाकी हैं.

टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ की जोड़ी बाहर

टोक्यो ओलंपिक के चौथ दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने दूसरे दौर में जगह बना ली थी, दोनों निशानेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले दौर में शानदार जीत दर्ज करने वाली सौरभ चौधरी और मनु भाकर की टीम को क्वालीफायर के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. मनु भाकर का स्कोर 186 रहा और सौरभ ने 194 अंक जोड़े. लेकिन ये काफी नहीं था. इसके साथ ही पिस्टल शूटिंग में भारत की पदक की उम्मीदें खत्म हो गईं.

हॉकी में टीम इंडिया ने स्पेन को 3-0 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया है. भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह ने दो जबकि सिमरनजीत ने एक गोल दागा. भारतीय हॉकी टीम की ये दूसरी जीत है. टीम इंडिया ने पूल ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को हराया है. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. वहीं पिछले मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था.

टेबल टेनिस में शरत कमल की हार

टेबल टेनिस के मुकाबले में भारक के खिलाड़ी शरत कमल चीन के मा लोंग से मुकाबला हार गए हैं. पुरुष एकल में ये तीसरे दौर का मुकाबला था.

ऑस्ट्रेलियाई तैराक ने बनाया रिकॉर्ड, जीता गोल्ड

ऑस्ट्रेलियाई तैराक कायली मैककेन ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों में 57.47 सेकेंड के नए ओलंपिक रिकॉर्ड समय के साथ महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. उनका नया समय उसके अपने विश्व रिकॉर्ड से 0.02 सेकंड पीछे था, लेकिन उसके लिए कनाडा की दिग्गज काइली मैसे को हराने के लिए पर्याप्त था, जो 57.72 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निशानेबाजी में फिर निराशा

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारत की ओर से इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी हार गई है. दिव्यांश-इलावेनिल की जोड़ी 626.5 का स्कोर करते हुए 12वें नंबर पर रही जबकि अंजुम-दीपक की जोड़ी ने 623.8 का स्कोर कर 18वां नंबर हासिल किया. बता दें कि टॉप 8 जोड़ी ही स्टेज 2 में जाती हैं.

मुक्केबाजी में जीत

भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (69 किलोग्राम) ने जर्मनी की नादिने एपेत्ज को हरा दिया है. इस जीत के साथ लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने राउंड ऑफ 16 में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया है. वह मेडल से बस एक जीत दूर हैं.

बैडमिंटन में क्वार्टर फाइनल से बाहर भारतीय टीम

बैडमिंटन में जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को हरा दिया है. लेकिन प्वाइंट के अंतर की वजह से अगले दौर में पहुंचने में असफल रहे.

क्योंकि चीनी ताइपे ने इंडोनेशिया को हराकर अगले दौरे में अपनी जगह सुनिश्चित की.

शूटिंग : निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फेडरेशन प्रमुख ने कहा - पूरे कोचिंग स्टाफ को बदला जायेगा 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2021,07:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT