Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US Open: मेदवेदेव ने पहली बार जीता ग्रैंड स्लैम खिताब, जोकोविच का सपना टूटा

US Open: मेदवेदेव ने पहली बार जीता ग्रैंड स्लैम खिताब, जोकोविच का सपना टूटा

जोकोविच ने अबतक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है और वो रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>डेनिल मेदवेदेव</p></div>
i

डेनिल मेदवेदेव

(फोटो- @usopen)

advertisement

रूस के डेनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने वर्ल्ड नंबर वन स​र्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का 21वां ग्रैडस्लैम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया है. डेनियल मेदवेदेव यूस ओपन (US Open) के चैंपियन बन गए हैं. यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हरा दिया. जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा है.

साल 2021 में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रैंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था. जोकोविच ने अबतक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है और वो रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं. अगर नोवाक जोकोविच खिताब जीत जाते तो यह उनका 21वां ग्रैंडस्लैम होता.

डेनिल मेदवेदेव ने 12वीं सीड कनाडा के फेलिक्स एउगर एलियासिमे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल मैच में चौथी सीड जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में पहुंचे थे.

बता दें कि साल 2019 में पहली बार मेदवेदेव इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Sep 2021,09:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT