advertisement
स्विटजरलैंड के धाकड़ टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भारत के सुमित नागल को हरा दिया. रोजर फेडरर ने सुमित को चार सेट में से तीन में हराया. चार सेटों का में रोजर 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीते. लेकिन इंडिया के लिए दिलचस्प बात है कि सिर्फ 22 साल के सुमित नागल पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिसने रोजरर फेडर को एक सेट हरा दिया.
दूसरे सेट में रोजर ने शानदार वापसी करते हुए नागल को जीरो पर रखने हुए 5 प्वाइंट झटक लिए. हालांकि सुमित ने फिर 1 प्वाइंट लिया. इसके बाद रोजर ने एक और गेम जीतकर सेट अपने नाम कर लिया. अब खेल में 1-1 सेट से बराबरी हो गई थी.
फेडरर ने ही तीसरा सेट भी 6-2 से जीत लिया.
चौथा सेट जीतने के साथ फेडरर यूएस ओपना का फर्स्ट राउंड का ये मैच 3-1 से जीत चुके थे.
सुमित नागल पिछले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय हैं जिसने ग्रैंड स्लेम में क्वालीफाई किया है. उन्होंने ब्राजील के जाओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराया था. इसके पहले उन्होंने विम्बल्डन बॉइज डबल्स 2015 में जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)