Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Virat Kohli T20 WC 2021 के बाद से 25 मैचों में आराम कर चुके, फिर रेस्ट क्यों?

Virat Kohli T20 WC 2021 के बाद से 25 मैचों में आराम कर चुके, फिर रेस्ट क्यों?

Virat Kohli: आराम का मतलब क्या BCCI को अब नहीं है विराट कोहली की जरूरत?

धनंजय कुमार
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Virat Kohli</p></div>
i

Virat Kohli

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एक क्रिकेट फैन विराट कोहली (Virat Kohli) को किस नजर से देखता है? भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार कप्तान के रूप में, अपने साथियों के लिए भिड़ जाने वाले खिलाड़ी के रूप में, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के दावेदार के रूप में या फिर मौजूदा समय में सबसे शानदार फील्डर्स में से एक. लेकिन एक क्रिकेट फैन विराट कोहली को मजबूर और लाचार देखे, ऐसा अब तक कम ही देखा गया था.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की T20 टीम का ऐलान हुआ और जैसा कि उम्मीद थी विराट कोहली इस स्कॉड का हिस्सा नहीं है. इस दौरे पर विराट को आराम दिया गया है, लेकिन विराट के साथ ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्हें बार-बार आराम चाहिए.

समस्या एक समाधान अनेक

विराट कोहली के साथ इस वक्त केवल एक समस्या है कि वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे और ये समस्या पिछले कुछ समय से लगातार जारी है. लेकिन इसका उपाय क्या है? हर क्रिकेट एक्सपर्ट अपने-अपने तरीके से सलाह देने में लगा है.

  • कपिल देव कह रहे हैं कि अश्विन ड्रॉप हो सकते हैं तो विराट क्यों नहीं. कपिल देव ने तो ये भी कहा कि उन्हें फिर से रणजी ट्रॉफी खेलने की जरूरत है.

  • आशीष नेहरा ने कहा कि आराम विराट के लिए फायदेमंद है और वेस्टइंडीज दौरे के बाद विराट कोहली एक अलग कोहली नजर आएंगे.

  • इरफान पठान का मानना है कि आराम से कोई खिलाड़ी फॉर्म हासिल नहीं कर लेता, उन्हें खेलते रहने और रन बनाने की जरूरत है.

  • भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर संदीप सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा विराट को आराम की जरूरत क्यों हैं? अगर आप शतक बना रहे हैं और मैच से काफी थक गए हैं तभी आराम लेना चाहिए.

विराट कोहली पर सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है, लेकिन यहां मसला राय का नहीं रन का है. इन्हीं रनों के लिए विराट मजबूर दिख रहे हैं, लेकिन क्या इसका उपाय आराम है? इसके लिए आपको ये आंकड़े देखने चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आराम नहीं है विराट की समस्या का इलाज

जिनका ये तर्क है कि विराट कोहली आराम करने से रन बनाने लगेंगे उन्हें एक बार ये भी देखना चाहिए कि वे कोहली पिछले कुछ समय से कितना आराम कर चुके हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से विराट कोहली टीम इंडिया के 25 मैचों में आराम कर चुके हैं. 2022 में सिर्फ T20 की बात करें तो अब तक विराट कोहली ने केवल 4 मैच खेले और 11 में उन्हें आराम दिया गया (आयरलैंड दौरा सहित). आगामी वेस्टइंडीज दौरे को भी इसमें जोड़ दें तो ये 16 हो जाता है.

विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से मिला आराम

क्विंट हिंदी

तो यहां एक बच्चा भी ये सवाल जरूर पूछ सकता है कि अगर आराम करके ही उन्हें फॉर्म में लौटना है तो अब तक तक लौट आना चाहिए था!

क्या BCCI ने मान लिया कि हमें विराट की जरूरत नहीं?

इस पूरे विवाद में एक जरूरी सवाल पीछे छूट रहा है. इस साल T20 विश्व कप है, इसी साल एशिया कप भी है और दोनों ही T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे और दोनों में भारत को पाकिस्तान से मुकाबला करना है. दोनों टूर्नामेंट अगले तीन महीने के अंदर ही खेले जाएंगे.

यहां स्पष्ट है कि सबसे अहम सवाल BCCI से पूछा जाना चाहिए कि T20 क्रिकेट के लिहाज से भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण साल में...

  • विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को मांगे/बिना मांगे आराम क्यों दिया जा रहा है?

  • क्या BCCI ने मान लिया है कि अब भारत को बड़े टूर्नामेंट्स में विराट की जरूरत नहीं है?

  • क्या इसे विराट युग की समाप्ति की शुरुआत मान सकते हैं?

क्या T20 वर्ल्ड कप में विराट को मिलेगा मौका? 

वेस्टइंडीज दौरे में विराट को आराम दिए जाने के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या कोहली T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे? इसपर चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइड स्पोर्ट से बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि "अगर कोहली फिट रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे, लेकिन ये उनका आखिरी मौका होगा, क्योंकि हमें टीम को भी देखना होगा. अगर उन्हें अपना फॉर्म वापस नहीं मिलता है, तो उनसे घरेलू क्रिकेट में वापस जाकर अपना फॉर्म पाने के लिए कहा जाएगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2022,10:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT