advertisement
इस बार 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, बंगाल वारियर्स, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा हैं. पहले राउंड में कुल 66 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप राउंड तक एक दिन में दो या तीन मैच खेले जाएंगे. बेंगलुरु के अलावा पुणे और हैदराबाद को भी मेजबानी सौंपी गई है.
कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट प्रो-कबड्डी लीग का आगाज आज शुक्रवार को बेंगलुरु में हो गया है. यह टूर्नामेंट श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली का सामना यू मुंबा से हो रहा है. इसके बाद बेंगलुरु बुल्स के सामने तेलुगु टाइटंस की टीम होगी. तीसरे मैच में यपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा का आमना-सामना होगा. प्रो-कबड्डी लीग का यह नौवां सीजन है.
दबंग दिल्ली
रेडर: नवीन कुमार, मंजीत, आशु मलिक, आशीष नरवाल, सूरज पंवार
डिफेंडर: रवि कुमार, संदीप ढुल, अमित हुड्डा, विशाल, अनिल कुमार, मोनू, दीपक, कृष्ण, विनय कुमार, विजय, मोहम्मद लिटन अली, आकाश
ऑलराउंडर: विजय, तेजस पाटिल, रेजा कटौलिनेझादी
यू मुंबा
रेडर: गुमान सिंह, आशीष, हेदरली एकरामी, जय भगवान अंकुश, कमलेश, शिवम, प्रणय राणे, सचिन, रूपेश
डिफेंडर: रिंकू, सुरिंदर सिंह, हरेंद्र कुमार, शिवांश ठाकुर, प्रिंस, किरण मगर, राहुल, सत्यवान, मोहित
ऑलराउंडर: घोलमब्बास कोरौकी
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो-कबड्डी लीग 2022 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली का दमखम यू मुंबा पर साफ दिख रहा है. पहला हाफ बीत जाने पर दिल्ली के दबंग 19-10 से आगे हैं.
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो-कबड्डी लीग 2022 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली ने यु मुंबा को 41-27 से हरा दिया है. मैच में पहले मोमेंट से ही दबंग दिल्ली ने अपना दबदबा बना कर रखा था. पहला हाफ खत्म होने के बाद दबंग दिल्ली 19-10 से आगे थी जो स्कोर मैच खत्म होने तक 41-27 हो गया.
शुरुआत में तेलुगू टाइटंस ने बढ़त बना ली है. 4-2 से आगे
शुरुआत में तेलुगू टाइटंस ने बढ़ बनाई थी लेकिन उसके बाद बेंगलुरू बुल्स ने शानदार वापसी की और अब वो 10-6 से आगे हो गई है.
तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पहला हाफ खत्म होने के बाद दोनों टीमों ने 17-17 स्कोर बटोरे हैं यानी अब नजर अगले हाफ होगी.
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो-कबड्डी लीग 2022 के दूसरे मुकाबले में होम टीम बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-29 से हरा दिया है.
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो-कबड्डी लीग 2022 के तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से हरा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)