advertisement
Pro Kabaddi 2022 Season 9 Live Match Updates: कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट प्रो-कबड्डी लीग के सीजन 2022 के दूसरे दिन के मुकाबले आज शनिवार, 8 अक्टूबर को खेले जा रहे हैं. पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी यहां कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा. इसके बाद गुजरात जायंट्स के सामने तमिल थलाइवाज की टीम होगी. तीसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स का आमना-सामना होगा. प्रो-कबड्डी लीग का यह नौवां सीजन है.
पहले दिन के पहले मुकाबले में यू मुंबा पर दिल्ली के दबंग भारी पड़े और 41-27 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में होम टीम बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-29 से हरा दिया. आखिर में हुए तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से हरा दिया.
पुनेरी पलटन के सामने पटना पाइरेट्स ने टॉस जीता और पुणेरी पलटन ने पहली रेड की
शुरू के पांच मिनट में पटना पायरेट्स से पुणेरी पलटन 5-4 से आगे
पहले हाफ का आधा खेल मतलब 10 मिनट के बाद पटना पायरेट्स आगे है. पुणेरी पलटन पहले 10 मिनट में ही एक बार ऑलआउट हो गई. पटना पायरेट्स 12-9 से आगे.
पहले पुणेरी पलटन आउट हुई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने जबरस्त वापसी की और पटना पायरेट्स को भी ऑलआउट कर दिया.
पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद पुणेरी पलटन पटना पायरेट्स से आगे रही. हालांकि शुरू में पटना पायरेट्स से आगे थी. पहले हाफ में दोनों ही टीमें एक-एक बार ऑलआउट भी हुईं. पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन के 23 प्वाइंट और पटना पायरेट्स 16
पटना पायरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच सीजन 9 का पहला मुकाबला खेला गया है. दोनों टीम ने 34-34 प्वाइंट स्कोर किए हैं. बता दें कि पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन की 23 प्वाइंट के साथ पटना पायरेट्स के खिलाफ आगे थी, जिसके केवल 16 प्वाइंट थे.
प्रो-कबड्डी लीग के सीजन 2022 के दूसरे दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती है. जल्द ही टॉस किया जायेगा.
तमिल थलइवाज के कप्तान पवन सहरावत इंज्यरी के कारण स्ट्रेचर पर पिच से बाहर ले जाए गए हैं.
ये आज का दूसरा मैच था और दोनों ही मुकाबले टाई हुए. तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स दोनों के 31-31 प्वाइंट्स रहे
दूसरे दिन के तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स पहले हाफ के बाद 12-12 के स्कोर के साथ बराबरी पर हैं
हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच दूसरे दिन का आखिरी मुकाबला खेला गया और बाजी हरियाणा ने मारी है. हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हरा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)