Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pro Kabaddi 2022: बंगाल वॉरियर्स पर भारी हरियाणा स्टीलर्स, 41-33 से हराया

Pro Kabaddi 2022: बंगाल वॉरियर्स पर भारी हरियाणा स्टीलर्स, 41-33 से हराया

PKL Season 9 Latest News Updates: प्रो कबड्डी लीग के सारे अपडेट्स यहां पढ़ें

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Pro Kabaddi 2022 Season 9 Live Match Updates</p></div>
i

Pro Kabaddi 2022 Season 9 Live Match Updates

null

advertisement

Pro Kabaddi 2022 Season 9 Live Match Updates: कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट प्रो-कबड्डी लीग के सीजन 2022 के दूसरे दिन के मुकाबले आज शनिवार, 8 अक्टूबर को खेले जा रहे हैं. पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी यहां कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा. इसके बाद गुजरात जायंट्स के सामने तमिल थलाइवाज की टीम होगी. तीसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स का आमना-सामना होगा. प्रो-कबड्डी लीग का यह नौवां सीजन है.

बता दें कि इस 9वें सीजन में 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं- जो जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, बंगाल वारियर्स, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा हैं. पहले राउंड में कुल 66 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप राउंड तक एक दिन में दो या तीन मैच खेले जाएंगे. बेंगलुरु के अलावा पुणे और हैदराबाद को भी मेजबानी सौंपी गई है.

पहले दिन के पहले मुकाबले में यू मुंबा पर दिल्ली के दबंग भारी पड़े और 41-27 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में होम टीम बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-29 से हरा दिया. आखिर में हुए तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से हरा दिया.

पटना पाइरेट्स ने जीता टॉस

पुनेरी पलटन के सामने पटना पाइरेट्स ने टॉस जीता और पुणेरी पलटन ने पहली रेड की

पटना पाइरेट्स से पुणेरी पलटन शुरू में आगे

शुरू के पांच मिनट में पटना पायरेट्स से पुणेरी पलटन 5-4 से आगे

पहले हाफ का आधा खेल खत्म

पहले हाफ का आधा खेल मतलब 10 मिनट के बाद पटना पायरेट्स आगे है. पुणेरी पलटन पहले 10 मिनट में ही एक बार ऑलआउट हो गई. पटना पायरेट्स 12-9 से आगे.

पटना पायरेट्स भी ऑलआउट

पहले पुणेरी पलटन आउट हुई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने जबरस्त वापसी की और पटना पायरेट्स को भी ऑलआउट कर दिया.

पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन आगे

पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद पुणेरी पलटन पटना पायरेट्स से आगे रही. हालांकि शुरू में पटना पायरेट्स से आगे थी. पहले हाफ में दोनों ही टीमें एक-एक बार ऑलआउट भी हुईं. पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन के 23 प्वाइंट और पटना पायरेट्स 16

Pro Kabaddi 2022 Live Score: आखिरी 10 मिनट का खेल बचा, पटना पायरेट्स की पुणेरी पलटन पर 3 प्वाइंट की बढ़त

Pro Kabaddi 2022 Live Score: पटना पायरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला टाई

पटना पायरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच सीजन 9 का पहला मुकाबला खेला गया है. दोनों टीम ने 34-34 प्वाइंट स्कोर किए हैं. बता दें कि पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन की 23 प्वाइंट के साथ पटना पायरेट्स के खिलाफ आगे थी, जिसके केवल 16 प्वाइंट थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Pro Kabaddi 2022 Live Score: गुजरात जायंट्स के सामने तमिल थलाइवाज

प्रो-कबड्डी लीग के सीजन 2022 के दूसरे दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती है. जल्द ही टॉस किया जायेगा.

Pro Kabaddi 2022 Live Score: गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला शुरू 

Pro Kabaddi 2022 Live Score: पहले हाफ का आधा खेल खत्म, गुजरात जायंट्स 11-7 से तमिल थलाइवाज से आगे 

Pro Kabaddi 2022 Live Score: पवन सहरावत घायल, स्ट्रेचर पर पिच से बाहर ले जाए गए

तमिल थलइवाज के कप्तान पवन सहरावत इंज्यरी के कारण स्ट्रेचर पर पिच से बाहर ले जाए गए हैं.

Pro Kabaddi 2022 Live Score: हाफ के बाद गुजरात की तमिल थलाइवाज पर 18-16 से बढ़त

तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स के बीच 31-31 से टाई

ये आज का दूसरा मैच था और दोनों ही मुकाबले टाई हुए. तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स दोनों के 31-31 प्वाइंट्स रहे

Pro Kabaddi 2022 Live Score: हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स हरियाणा स्टीलर्स बराबर

दूसरे दिन के तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स पहले हाफ के बाद 12-12 के स्कोर के साथ बराबरी पर हैं

Pro Kabaddi 2022 Live Score: हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हराया

हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच दूसरे दिन का आखिरी मुकाबला खेला गया और बाजी हरियाणा ने मारी है. हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हरा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Oct 2022,07:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT