Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब सिंधू ने कोविड 19 के बावजूद आल इंग्लैंड खेलने का फैसला किया

जब सिंधू ने कोविड 19 के बावजूद आल इंग्लैंड खेलने का फैसला किया

सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे.
i
सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे.
(फोटो: AP)

advertisement

भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पी वी सिंधू को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया.

सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे. इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से भारत लौटने के लिए कहा गया था. इंग्लैंड कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है.

सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा ,

‘‘ 11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया , अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं. क्या ख्याल है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ सिंधू, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे. हमने खेलने का फैसला किया. विमल ने भी कहा कि खेलते हैं. चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रूकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था.’’

साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी साइ प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे. लक्ष्य दूसरे दौर में हार गया जबकि सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारी.

रमन्ना ने कहा ,

‘‘ इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने. हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे. हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया. 

उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधू और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है. हम किसी से मिल नहीं रहे हैं. मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे. सिंधू छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जागिंग कर लेती है. ’’

यह भी पढ़ें: LIVE COVID-19: केजरीवाल का फैसला, दिल्ली के सभी मॉल होंगे बंद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT