11 साल बाद आज विंबलडन में फिर टकराएंगे फेडरर और नडाल

फेडरर और नडाल हाल ही में हुए फ्रेंच ओपन में भी भिड़े थे

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
आखिरी बार 2008 में दोनों आपस में टकराए थे.
i
आखिरी बार 2008 में दोनों आपस में टकराए थे.
(फोटोः AP)

advertisement

साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सेमीफाइनल में शुक्रवार 12 जुलाई को स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर का सामना स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा. दुनिया के सबसे महान पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में शामिल फेडरर और नडाल ने अब तक 38 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. 20 खिताब के साथ फेडरर शीर्ष पर हैं.

फेडरर ने जहां जापान के केई निशिकोरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी थी, तो वहीं नडाल ने अमेरिका के सैम क्वेरी के खिलाफ 7-5, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज कर जगह बनाई थी.

विंबलडन के ऐतिहासिक सेंटर कोर्ट में दोनों का आमना-सामना होगा. साल 2008 के बाद यह पहला मौका है जब परुषों के सिंगल वर्ग में फेडरर और नडाल का सामना होगा.

2008 में हुए ऐतिहासिक फाइनल में तब 22 साल के नडाल ने फेडरर को हराकर उनकी बादशाहत को चुनौती दी थी. नडाल ने फेडरर के लगातार 6 विंबलडन फाइनल जीतने के सिलसिले पर रोक लगाई थी. करीब साढ़े चार घंटे तक चले उस रोमांचक फाइनल में नडाल ने 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (8-10), 9-7 से जीत दर्ज की थी.

इस साल लगातार दूसरी बार दोनों खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम में आमने-सामने होंगे. इससे पहले फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने बाजी मारी थी.

विंबलडन में फेडरर ने 100वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने अपने करियर में अधिकतर मैच इसी ग्रैंड स्लैम में जीते हैं. फेडरर अबतक आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं. वह 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात दे चुके हैं.

वहीं 33 साल के नडाल ने भी 2 बार ये ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है. 2008 के फाइनल में फेडरर को हराने के अलावा नडाल ने 2010 में थॉमस बर्डिच को हराकर दूसरी बार ये खिताब जीता था.

ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे से शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2019,05:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT