advertisement
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सेमीफाइनल में शुक्रवार 12 जुलाई को स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर का सामना स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा. दुनिया के सबसे महान पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में शामिल फेडरर और नडाल ने अब तक 38 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. 20 खिताब के साथ फेडरर शीर्ष पर हैं.
फेडरर ने जहां जापान के केई निशिकोरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी थी, तो वहीं नडाल ने अमेरिका के सैम क्वेरी के खिलाफ 7-5, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज कर जगह बनाई थी.
विंबलडन के ऐतिहासिक सेंटर कोर्ट में दोनों का आमना-सामना होगा. साल 2008 के बाद यह पहला मौका है जब परुषों के सिंगल वर्ग में फेडरर और नडाल का सामना होगा.
इस साल लगातार दूसरी बार दोनों खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम में आमने-सामने होंगे. इससे पहले फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने बाजी मारी थी.
वहीं 33 साल के नडाल ने भी 2 बार ये ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है. 2008 के फाइनल में फेडरर को हराने के अलावा नडाल ने 2010 में थॉमस बर्डिच को हराकर दूसरी बार ये खिताब जीता था.
ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे से शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)