Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मंजू रानी समेत रेलवे की 8 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचीं

महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मंजू रानी समेत रेलवे की 8 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचीं

Assam की लवलीना बोगोरहेन (75 किग्रा) ने भी मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की.

IANS
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मंजू रानी समेत रेलवे की 8 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचीं</p></div>
i

महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप: मंजू रानी समेत रेलवे की 8 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचीं

(फोटो- IANS)

advertisement

2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (Manju Rani) (48 किग्रा) और 2017 वर्ल्ड यूथ चैंपियन ज्योति गुलिया (52 किग्रा) सहित आठ मुक्केबाज एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यहां रविवार को मुक्केबाजी के फाइनल में प्रवेश किया।

मंजू रानी ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा के खिलाफ एकतरफा बाउट में शानदार प्रदर्शन किया। मंजू ने 5-0 से जीत लिया। वह सोमवार को फाइनल में तमिलनाडु की एस कलाइवानी से भिड़ेंगी।

अन्य 6 रेलवे मुक्केबाज जो फाइनल में पहुंचीं। उनमें अनुपमा (50 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), पूनम (60 किग्रा), शशि (63 किग्रा), अनुपमा (81 किग्रा) और नूपुर (81 प्लस किग्रा) शामिल हैं।

तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करने वाली मौजूदा विश्व चैम्पियन निखत जरीन (50 किग्रा) ने एआईपी की शविंदर कौर के खिलाफ आराम से 5-0 से जीत दर्ज की। अगले दौर में निखत अनामिका से भिड़ेंगी।

असम की लवलीना बोगोरहेन (75 किग्रा) ने भी मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की, क्योंकि उन्होंने पूरे बाउट में नियम तय किए और फाइनल में आगे बढ़ने के लिए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना स्वर्ण पदक बाउट में एसएससीबी की 2021 विश्व युवा चैंपियन अरुंधति चौधरी से भिड़ेंगी।

2021 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा) ने करीबी मुकाबले में आरएसपीबी की सोनिया लाथेर को 4-1 से हराया, जिसमें दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में हरियाणा की मनीषा जीत गईं। फाइनल में उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश की विनक्षी से होगा।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने एआईपी की क्रोस हमंगईहसांगी को शिकस्त दी और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत हासिल की। फाइनल में उनका सामना आरएसपीबी की पूनम से होगा।

मौजूदा टूर्नामेंट में 12 भार वर्गो में प्रतिस्पर्धा करते हुए 302 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT