Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Olympic के कारण 1 साल तक टली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

Tokyo Olympic के कारण 1 साल तक टली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया था

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
2021 में अमेरिका के ऑरेगन में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना था
i
2021 में अमेरिका के ऑरेगन में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना था
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों का समर्थन किया है और साथ ही उसने 2021 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को एक साल तक टालने का फैसला किया है. ये चैंपियनशिप अगले साल अमेरिका में आयोजित होनी थी, लेकिन अब 2022 में इसका आयोजन किया जाएगा.

कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों को टाल कर 23 जुलाई से 2021 से 8 अगस्त के बीच आयोजित करने का फैसला किया गया है, जबकि पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर 2021 तक होंगे.

इन दोनों खेलों की नई तारीखों के बीच ही एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी होनी थी, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन को देखते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ये फैसला लिया.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा,

”हम जापान के आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा घोषित ओलंपिक की नई तारीखों का समर्थन करते हैं. इससे हमारे एथलीटों को ट्रेनिंग करने और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जरूरी समय मिलेगा.”

बयान में आगे कहा गया है,

“हर किसी को इसे लेकर थोड़ा नरम होना होगा और हम ऑरेगन में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 के लिए स्थानीय आयोजकों से चर्चा करके नई तारीख की घोषणा करेंगे.”

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का आयोजन अमेरिका के यूजीन में 6 अगस्त से 15 अगस्त तक होना था, लेकिन अब अगले साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना है, इसलिए इसे एक साल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पिछले बार दोहा में 2019 में हुई थी. ये चैंपियनशिप हर 2 साल में होती है, लेकिन ओलंपिक वर्ष में इसका आयोजन नहीं होता.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा कि इसके लिए वह राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजकों से भी बातचीत कर रहे हैं. दोनों टूर्नामेंट भी 2022 में आयोजित होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2020,09:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT