advertisement
IND vs AUS WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला बुधवार, 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लंदन के द ओवल मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर ICC खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी. तो वहीं कंगारू टीम भी दमखम दिखाती नजर आएगी.
सबसे पहले बात आंकड़ों की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 44 में और भारत को 32 मैचों में जीत मिली है. 29 मुकाबले ड्रॉ और एक टाई रहा.
इंग्लैंड में दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां अब तक 176 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे 54 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, टीम इंडिया ने यहां 68 मैच खेले हैं और केवल 9 में ही जीत सकी है.
द ओवल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर 38 टेस्ट में सिर्फ 7 में जीत हासिल की है. 17 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बाकी 14 मैच डॉ रहे. वहीं टीम इंडिया को यहां खेले गए 14 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत मिली है.
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की ओर से विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा पर नजर रहेगी. कोहली इंग्लैंड में भारत के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं. कोहली ने इंग्लैंड के मैदानों पर 1033 रन बनाए हैं. वे इंग्लिश पिचों में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीयों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है.
वहीं शुभमन गिल से उम्मीद होगी की वो अपने IPL के फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दें. बता दें कि शुभमन ने IPL 2023 में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए हैं.
अगर बॉलिंग की बात करें तो इसका पूरा दारोमदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी. शमी भी बेहतरीन लय में चल रहे हैं. IPL 2023 में उन्होंने सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके हैं. वहीं इंग्लैंड में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. शमी ने 13 मैचों पर 38 विकेट चटकाए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंता का कारण बन सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी पुजारा और रहाणे पर होगी. इसके साथ ही विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भारत को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बैटिंग का दारोमदार स्टीव स्मिथ पर रहेगा. इंग्लिश पिचों पर स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन कमाल का रहा है. उन्होंने 16 मैचों में 59.55 के औसत से 1727 रन बनाए हैं. स्मिथ इंग्लैंड की पिचों पर हर तीसरे मैच में सेंचुरी लगाते हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी 13 मैचों में 651 रन बनाए हैं.
अगर बॉलिंग यूनिट की बात करें तो पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत नजर आ रही है. इसके साथ ही मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन भी भारतीय टीम की परेशानी बढ़ा सकते हैं.
ओवल पर बाउंस अच्छा रहता है इसीलिए तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगती है. और यही बात भारत के फेवर में जाती है.
बता दें कि द ओवल पर पिछला टेस्ट सितंबर 2022 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने मैच 9 विकेट से जीता था. इस मैच में कुल 31 विकेट गिरे थे और सभी विकेट पेसर्स ने लिए थे.
भारत: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (WK), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (C), स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन
टेस्ट के पहले तीन दिन मौसम सुहावना रहने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा. हालांकि, मैच के चौथे, पांचवें और रिर्जव डे पर बारिश की आशंका व्यक्त की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)