advertisement
इंग्लैंड (England) के द ओवल मैदान में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. शुक्रवार, 9 जून को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन नाबाद पवेलियन लौटे, अब भी टीम के 6 विकेट बाकी हैं. शनिवार को यानी मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों पर पूरा दारोमदार रहेगा. टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को समेटना चाहेगी.
173 रनों की लीड के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 2 रन के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट गिरा. मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरी पारी में भी ख्वाजा का बल्ला नहीं चला और वो 13 रन बनाकर आउट हुए. उमेश यादव ने उनका विकेट झटका.
इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए 62 रन जोड़े. इसके बाद 31वें ओवर में रविंद्र जडेजा की पहली गेंद पर स्मिथ शार्दुल ठाकुर को अपना कैच थमा बैठे. स्मिथ ने 34 रनों की पारी खेली. पहली पारी में शतक जमाने वाले ट्रैविस हेड भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने ही उनका विकेट भी झटका.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम की लीड 296 रनों की हो गई है. लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 1-1 विकेट झटके हैं.
दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 151 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तीसरे दिन टीम इंडिया पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा था. तीसरे दिन 151 रन से आगे रहाणे और केएस भरत ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन स्कॉट बोलैंड ने भरत को बोल्ड कर दिया. बोलैंड की अंदर आती गेंद को भरत समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. उन्होंने मात्र 5 रन बनाए.
इसके बाद मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को फॉलो ऑन से बचाने की जिम्मेदारी रहाणे और शार्दुल ठाकुर पर आ गई.
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान कमिंस ने 3, स्टार्क, बोलैंड और ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके. वहीं लायन को 1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)