Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वीडनः फुटबॉलर इब्राहिमोविच की प्रतिमा को नाराज फैंस ने गिराया

स्वीडनः फुटबॉलर इब्राहिमोविच की प्रतिमा को नाराज फैंस ने गिराया

अक्टूबर में ही फुटबॉल स्टेडियम के बाहर इस प्रतिमा को लगाया गया था

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
अक्टूबर में ज्लाटान इब्राहिमोविच ने माल्मो फुटबॉल क्लब स्टेडियम के बाहर प्रतिमा का अनावरण किया था, लेकिन नवंबर से अब तक कई बार इसे नुकसान पहुंचाया जा चुका है.
i
अक्टूबर में ज्लाटान इब्राहिमोविच ने माल्मो फुटबॉल क्लब स्टेडियम के बाहर प्रतिमा का अनावरण किया था, लेकिन नवंबर से अब तक कई बार इसे नुकसान पहुंचाया जा चुका है.
(फोटोः AP-Instagram/Altered by Quint Hindi)

advertisement

स्वीडन के माल्मो में उपद्रवियों ने माल्मो फुटबॉल स्टेडियम के बाहर लगी स्वीडन के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार ज्लाटान इब्राहिमोविच की प्रतिमा तोड़ दी है. बीबीसी स्पोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी इस प्रतिमा की नाक को नुकसान पहुंचाया गया था, लेकिन शनिवार 4 जनवरी की रात को इसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

शनिवार देर रात किसी ने टूटी हुई प्रतिमा के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने बताया है कि टूटी हुई प्रतिमा के करीब लिखा है ‘टेक अवे’ (यहां से दूर ले जाओ).

पुलिस ने बताया कि 3.5 मीटर ऊंची प्रतिमा जिस प्लेटफार्म पर लगी थी, उससे उखाड़ दी गई है. प्रतिमा नीचे गिरा दी गई है और उसका चेहरा एक जर्सी से ढका था, जिस पर स्वीडिश टीम का बैज लगा था.

अक्टूबर 2019 में ही माल्मो फुटबॉल क्लब ने अपने स्टेडियम के बाहर इस प्रतिमा को लगाया था. 38 साल के इब्राहिमोविच ने 20 साल पहले माल्मो से ही अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी. अब वह इटली के क्लब एसी मिलान के लिए खेल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ज्लाटान के कदम से भड़के फैंस

ये कोई पहला मौका नहीं है जब ज्लाटान की इस प्रतिमा को नुकसान पहुंचानने की कोशिश की गई हो. नवंबर में ही कुछ लोगों ने इस प्रतिमा का चेहरा नीले प्लास्टिक बैग से ढक दिया था और उस पर एक टॉयलेट सीट भी टांग दी थी. साथ ही इस पर आग लगाने की कोशिश भी की गई थी.

माल्मो के नाराज फैंस ने ज्लाटान की प्रतिमा की नाक ही उखाड़ दी(फोटोः AP)
माना जा रहा था कि ये माल्मो क्लब के फैंस ने किया था, क्योंकि वो ज्लाटान के एक कदम से भड़के हुए थे. ज्लाटान ने नवंबर में ही स्वीडिश लीग में माल्मो के विरोधी क्लब हम्मरबी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और इसे क्षेत्र की सबसे बेहतरीन फुटबॉल टीम बनाने का वादा किया था.

इसके बाद दिसंबर में कुछ नाराज फैंस ने एक बार फिर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और उसकी नाक काट दी थी. इसके अलावा उपद्रवियों ने स्टॉकहोम स्थित इब्राहिमोविक के घर को भी नुकसान पहुंचाया था.

इब्राहिमोविच ने हाल ही में इटली की फुटबॉल टीम एसी मिलान में वापसी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT