advertisement
भारत के सबसे बड़े फूड प्रोडक्ट मार्केटिंग संगठन ‘अमूल’ ने बुधवार को रियो ओलंपिक में भारतीय टीम का आधिकारिक स्पॉन्सर बनने का ऐलान किया.
इस करार पर भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता और गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने हस्ताक्षर किए.
रियो ओलम्पिक का उद्घाटन 5 अगस्त को होगा. इस ओलम्पिक में अब तक की सबसे बड़ी भारतीय टीम भाग लेगी. इस टीम में तकरीबन 100 खिलाड़ी हैं.
अमूल द्वारा इस सहयोग को प्रचारित करने के लिए आगामी महीनों में दूध और विभिन्न डेयरी उत्पादों के लिए ‘अमूल दूध पीता है इंडिया’ जैसे विज्ञापन अभियानों को लॉन्च किया जाएगा.
इस अवसर पर आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा,
गौरतलब है कि अब तक 100 से अधिक एथलीट रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. अमूल 2012 में भी भारतीय टीम को स्पॉन्सर कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)