Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रियो ओलंपिक के लिए रहमान बने चौथे गुडविल एम्‍बेसडर

रियो ओलंपिक के लिए रहमान बने चौथे गुडविल एम्‍बेसडर

रहमान ने पिछले दिनों गुडविल एम्‍बेडर बनने के प्रस्ताव की खबरों को किया था खारिज

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Updated:
सचिन तेंदुलकर और ए.आर. रहमान (फोटो: IANS)
i
सचिन तेंदुलकर और ए.आर. रहमान (फोटो: IANS)
null

advertisement

ऑस्कर विजेता संगीतकार अल्ला रक्खा रहमान (ए.आर. रहमान) ने भी इस साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए भारत का गुडविल अंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) ने उनके सामने यह प्रस्‍ताव रखा था.

रहमान से पहले ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुके निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर भी IOA का प्रस्ताव स्वीकार कर चुके हैं.

बॉलीवुड स्टार सलमान को ओलम्पिक में भारत का गुडविल अंबेसडर बनाए जाने के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद IOA ने सलमान के साथ गुडविल एम्‍बेसडर बनने का प्रस्ताव बिंद्रा, सचिन और रहमान के सामने रखा था.

बिंद्रा ने अप्रैल में यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था, जबकि सचिन ने 3 मई को इसे स्वीकार किया था. 10 मई को रहमान ने गुडविल एम्‍बेसडर बनने के प्रस्ताव मिलने की खबरों को खारिज कर दिया था. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें मीडिया से ही इस बारे में सुनने को मिला है. उन्हें कोई ई-मेल नहीं मिला है.

अब रहमान ने गुरुवार को यह प्रस्‍ताव स्वीकार कर लिया. रहमान ने कहा,

मेरे लिए अगस्त, 2016 में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए भारतीय दल का सद्भावना दूत बनना सम्मान और गौरव की बात है.
ए. आर. रहमान, संगीतकार

IOA के महासचिव राजीव मेहता ने गुडविल एम्‍बेसडर के तौर पर रहमान का भारतीय प्रतिनिधिमंडल में स्वागत किया है.

गौरतलब है कि रियो ओलम्पिक का आयोजन 5 से 21 अगस्त के बीच होना है. दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में पहली बार ओलम्पिक का आयोजन हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2016,06:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT